Breaking News

राष्ट्रीय कल्याण मंच द्वारा मनाया गया भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस

 नगराम/लखनऊ ( प्रमोद राही ) : राष्ट्रीय कल्याण मंच द्वारा आयोजित बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी का महापरिनर्वाण दिवस गोसाईगंज स्थित नहर कोठी में मनाया गया मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कल्याण मंच के अध्यक्ष अनोद कुमार रावत व विशिष्ट अतिथि गौतम रावत राष्ट्रीय उाध्यक्ष व अरविन्द कुमार रावत राष्ट्रीय महासचिव एवं मंच के संरक्षक पूर्व अध्यापक चंद्रपाल रावत जी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अवध राम रावत पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुख्य वक्ता मास्टर गुरचरन लाल वर्मा प्रदेश अध्यक्ष गोपाल शर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष महिला पदमा रावत , बोधराम पासी, संत प्रकाश रावत वेद प्रकाश यादव अजीत यादव स्वामी दयाल सक्सेना कृष्णा रावत सरवन रावत रस्किन रावत एडवोकेट राकेश कुमार रावत उमेश कुमार रावत लखनऊ मीडिया प्रभारी कालिया शिंग प्रमोद कुमार रावत देवानंद रावत अजय कुमार रावत सहित राष्ट्रीय कल्याण मंच के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए बाबा साहब अम्बेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते मंच के अध्यक्ष अनोद कुमार रावत ने कहा कि अगर बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर नहीं होते तो ये दलित समाज आज भी कीड़े मकोड़े की तरह जीवन जीता होता और बाराबंकी के जिला अध्यक्ष के पद पर कृष्णकांत कनौजिया को पदभार दिया गया पुराने जिला अध्यक्ष को प्रदेश कार्यकरिणी में शामिल किया गया

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Trending Videos