Breaking News

Bihar :: भागलपुर नगर निगम चुनाव:: वार्ड नंबर 37 से पहली युवा महिला उम्मीदवार ,प्रियंका आनंद भगत ने किया नामांकन.

 

Report_ अजीत कुमार, भागलपुर

समय के साथ शासन तंत्र में बदलाव होना जरूरी है. आलस में चल रहे शासन व्यवस्था को सुधारा जाना चाहिए. जनता के लिए नई सोच, नई उम्मीदें और युवा जोश के साथ भागलपुर के वार्ड नंबर 37 से एन. एस. यू .आई के पूर्व प्रदेश सचिव प्रियंका आनंद भगत ने बुधवार को भागलपुर निकाय चुनाव में नामांकनकर चुनावी मैदान में खड़ी हुई . अपने काम से अलग पहचान बनाने वाली ये पहली युवा महिला उम्मीदवार है . उन्होंने पूर्व में समाज के लिए भी बहुत कार्य किए हैं . बिहार में युवा के लिए अत्यंत खुशी की बात है कि हमारा देश का शासन युवा के हाथों में होगी . महिला युवा के लिए भी बड़े ही गर्व की बात है , जहां समाज में बेटियों के लिए गलत सोच रखने वाले दुष्टप्रवृत्ति के लोगों को यह खुली चुनौती से कम नहीं है .अपनी साहस और आत्मबल के सहारे इसने समाज के लिए हर जोखिम भी उठाई है . आज वार्ड नंबर 37 में युवा महिला उम्मीदवार को पसंद करना बड़े ही गर्व की बात है . प्रियंका आनंद से समाज को काफी उम्मीदें रखे हैं कि जो काम पूर्व में नहीं हुआ अब समय आ गया है उसे पूरा करने का.

भागलपुर नगर निगम चुनाव में नामांकन का दौर जारी है ,इसी कड़ी में वार्ड नंबर 37 से युवा प्रत्याशी प्रियंका आनंद भगत ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने के तदोपरांत अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने भागलपुर समाहरणालय पहुंची. नामांकन के बाद फूल और माला पहनाकर प्रियंका को युवा सहित बुजुर्गों ने आशीर्वाद के साथ स्वागत किया. प्रियंका आशीर्वाद लेने के बाद अपने वार्ड के संपूर्ण विकास का भरोसा दिलाते हुए कही की भागलपुर शहर अपना है और अपने समाज के लिए जितनी बड़ी बेड़ा उठाना पड़े उठाऊंगी ,लेकिन समाज के लिए पूर्ण कार्य करूंगी . पिछले वर्षों में जो कार्य नहीं हुआ वह अब पूरा करूंगी. पानी ,नाला ,बिजली से लेकर जितनी भी समस्या है उन सब का निदान करूंगी. भागलपुर निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का काम बुधवार से शुरू हो गया था .भागलपुर नगर निगम के सभी 51 वार्डों ,सुल्तानगंज नगर परिषद व नगर पंचायत में 21 मई को मतदान होना है . नगर निगम के सभी 51 वार्डों को 13 निर्वाचन क्षेत्र में बांटा गया है . 4-4 वार्डों के लिए अलग-अलग कुल 12 सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं . वही 13वें सहायक निर्वाचन पदाधिकारी 3 वार्ड के नामांकन पत्र की जांच करेंगे. इन सहायक निर्वाचन पदाधिकारी की जांच के बाद नगर निगम क्षेत्र के निर्वाचि पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह नामांकन पत्र लेंगे .

चुनाव कार्यक्रम_

19 से 27 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे.

28 व 29 अप्रैल को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी .

2 मई तक नाम वापस लिए जाएंगे.

3 मई को चुनाव चिन्ह आवंटित होंगे.

21 मई को मतदान होगा .

23 मई को परिणाम घोषित होंगे.

Check Also

DMCH दरभंगा में साफ-सफाई हुआ बेहतर, नई एजेंसी को जिम्मा मिलने से अस्पताल का हुआ कायाकल्प

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (DMCH) …

16 लाख 37 हजार राशन कार्ड रद्द, e-KYC से खुलासा होने पर कार्रवाई

डेस्क। खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर राशन कार्ड रद्द कर दिए …

बड़ा हादसा :: दरभंगा पुलिस की गाड़ी पलटी, चालक की मौत 3 पुलिसकर्मी घायल

    दरभंगा। जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र के NH 27 पर वाहन चेकिंग अभियान …