डेस्क : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक परीक्षा का परिणाम शनिवार को दोपहर 12:30 बजे आयेगा. अपर मुख्य सचिव आरके महाजन और बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर परीक्षा का परिणाम प्रकाशित करेंगे.
परीक्षा का परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर भी जारी किया जायेगा. बोर्ड की वेबसाइट पर अभ्यर्थी परीक्षा का परिणाम देख सकते हैं. वहीं, परीक्षा का परिणाम देखने के बाद अभ्यर्थियों को एक और ऑप्शन मिलेगा. अभ्यर्थी अपने परीक्षा परिणाम की सॉफ्ट कॉपी या पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकेंगे.
1418 केंद्रों पर हुई थी परीक्षा, 16.6 लाख अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा
बिहार मैट्रिक की परीक्षा 21 फरवरी से 28 फरवरी तक ली गयी थी. इसके लिए राज्य में कुल 1418 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. इसमें 16,60,609 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमें 8,37,075 छात्र और 8,23,534 छात्राएं शामिल हुई थीं.