डेस्क : शिक्षा विभाग पटना की ओर से बिहार में 28 सितंबर से स्कूल खोलने का बड़ा ऐलान किया गया है. क्लास 9th से ऊपर के क्लास को खोलने का एलान किया गया है.
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक पेरेंट्स की सहमति से बच्चे स्कूल अपने टीचर से सलाह लेने जा सकते हैं. सरकार की ओर से स्टूडेंट्स और स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन के लिए जल्द ही विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी.
बिहार सरकार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक एक बच्चा सप्ताह में सिर्फ दो ही दिन स्कूल जा सकता है. कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को केंद्र सरकार की ओर से जारी एसओपी का पालन करते हुए स्कूल जाने की अनुमति होगी.
छात्रों के लिए गाइडलाइन –
- स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें
- अपने पेन, पेंसिल, कॉपी, किताबें आदि किसी से साझा नहीं करें
- प्रैक्टिकल क्लासेस अभी नहीं होगी
- स्कूल में इधर उधर नहीं घूमें
- मास्क लगाकर स्कूल परिसर में रहें
- सेनेटाइजर साथ में रखें
इन लोगों को नहीं मिलेगा प्रवेश –
- बुर्जुग शिक्षक या बुर्जुग स्टॉफ को नहीं बुलाया जायेगा
- क्वारंटाइन जोन वाले इलाके के छात्र और शिक्षक नहीं आएंगे स्कूल
- सर्दी जुकाम वाले छात्रों को आने की मंजूरी नहीं
- एलर्जी का लक्ष्ण वाले शिक्षक स्कूल नहीं आएंगे
- जिन शिक्षक या छात्र के परिवार या आसपड़ोस में किसी को कोरोना हुआ है तो वो नहीं आयेंगे
स्कूलों में ये तैयारी जरूरी –
- स्कूल परिसर को कई बार सेनेटाइज किया जा रहा है
- स्कूल में प्रवेश के हर गेट को खोला जायेगा
- क्लास के अंदर छह फीट की दूरी पर बेंच लगायी जाएगी
- एक समय में एक सेक्शन के दस बच्चे को ही बुलाया जायेगा
- एक कक्षा में पांच से छह बच्चे ही बैठेंगे
- मास्क लगा कर नहीं आने वाले बच्चों को मास्क देकर ही स्कूल में प्रवेश मिलेगा
- आक्सीजन लेवल जांचने के लिए आक्सीमीटर रहेगा
आपको बता दें कि बिहार अपनी नई गाइडलाइंस के साथ सप्ताह में सिर्फ 2 दिन ही स्कूलों में बच्चों को आना होगा. इस दौरान स्कूलों में 50% टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ भी स्कूल में आएंगे. सरकार का यह आदेश निजी और सरकारी दोनों स्कूलों पर लागू होगा.