Breaking News

बिहार :: पुलिस निरीक्षक मदन प्रसाद की मनमानी उजागर, डीआईजी क्षत्रनील सिंह ने मांगा कारणपृच्छा

दरभंगा / बेनीपुर : पुलिस उपमहानिरीक्षक क्षत्रनील सिंह ने रविवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय बेनीपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सीसीए तीन एवं 12 के अंतर्गत प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिया।

उन्होंने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को एस नोट संधारित करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों को कम से कम एक कांड को चिंहित कर त्वरित विचारण हेतु प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया। वहीं शराब कारोबारियों पर एवं वाहनों की चेकिंग सख्ती से करने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को देते हुए होली का पर्व आपसी सौहार्द के बीच मनाये जाने को लेकर सभी संवेदनशील स्थानों पर चौकसी बरतने का निर्देश दिया।

वहीं पुलिस उपमहानिरीक्षक ने कांडों के निष्पादन में देरी बरते जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए तेजी लाने का आदेश दिया। वहीं अलीनगर कांड संख्या 14/19 के संबंध में कोई प्रवृष्टि नहीं देख कहा कि इससे स्पष्ट है कि पुलिस निरीक्षक के मनमाने रवैये को दर्शाता है। उन्होंने पुलिस निरीक्षक मदन प्रसाद से विभागीय कारवाई के विरूद्ध एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया।

Check Also

शिक्षकों का चरित्र निर्माण देश निर्माण की कुंजी: जीवेश कुमार

जाले। पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री जीवेश कुमार ने कहा कि देश का निर्माण …

दरभंगा :: 151वां जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा जिला के 151वाँ स्थापना दिवस समारोह-2025 …

क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा श्यामा माई मंदिर गेट के समीप सर्वे …

Trending Videos