दरभंगा / बेनीपुर : पुलिस उपमहानिरीक्षक क्षत्रनील सिंह ने रविवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय बेनीपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सीसीए तीन एवं 12 के अंतर्गत प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिया।
उन्होंने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को एस नोट संधारित करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों को कम से कम एक कांड को चिंहित कर त्वरित विचारण हेतु प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया। वहीं शराब कारोबारियों पर एवं वाहनों की चेकिंग सख्ती से करने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को देते हुए होली का पर्व आपसी सौहार्द के बीच मनाये जाने को लेकर सभी संवेदनशील स्थानों पर चौकसी बरतने का निर्देश दिया।
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
- दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक
- जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 को, दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा केंद्र
- बधाई :: चित्रांश अमरेंद्र कर्ण इंडिया हॉस्पिटैलिटी एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 में ‘जनरल मैनेजर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित
- बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप
वहीं पुलिस उपमहानिरीक्षक ने कांडों के निष्पादन में देरी बरते जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए तेजी लाने का आदेश दिया। वहीं अलीनगर कांड संख्या 14/19 के संबंध में कोई प्रवृष्टि नहीं देख कहा कि इससे स्पष्ट है कि पुलिस निरीक्षक के मनमाने रवैये को दर्शाता है। उन्होंने पुलिस निरीक्षक मदन प्रसाद से विभागीय कारवाई के विरूद्ध एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया।