डेस्क। बिहार पुलिस जवानों के लिए बड़ी खबर आ रही है। अगर कोई पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान रील बनाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस मैनुअल के मुताबिक, अगर पुलिसकर्मी सस्पेंड नहीं है तो उसे 24 घंटे ड्यूटी पर माना जाता है। ऐसे में वह कर्मी किसी तरह का वीडियो या रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, ड्यूटी के दौरान किसी कोचिंग, लेक्चर, लाइव प्रसारण में हिस्सा लेने के लिए वरिष्ठ अधिकारी से इजाजत लेनी होगी।