पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में कई पदाधिकारियों की नियुक्ति संविदा के आधार पर की जायेगी. साथ ही बोर्ड में भारी संख्या में सहायक, कंप्यूटर ऑपरेटर और 17 अकाउंट्स क्लर्क की भी नियुक्ति की जायेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के शासी निकाय की बैठक में हुए फैसले के बाद आनंद किशोर ने इसकी जानकारी मीडिया को दी और बताया कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट के ऑनलाइन मूल्यांकन की दरों में बढ़ोतरी करने का भी निर्णय लिया गया है.
बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मीडिया को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि बहुत जल्द ही इसके लिये अखबारों और अन्य माध्यमों से विज्ञापन निकाला जायेगा. टॉपर घोटाले के बाद बिहार बोर्ड ऑफिस को पटरी पर लाने में लगे हुए अध्यक्ष आनंद किशोर ने कई बड़े बदलाव किये हैं. बोर्ड ऑफिस और वहां की कार्यशैली पर इसका साफ प्रभाव देखा जा सकता है. अब बोर्ड ऑफिस में खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो रही है.अध्यक्ष के मुताबिक निविदा के माध्यम से कंसल्टेंट का भी चयन किया जायेगा. निकाय की बैठक के मुताबिक आगामी जनवरी महीने से सूबे के 9 प्रमंडलों में परीक्षा भवनों का संचालन किया जायेगा और क्षेत्रीय कार्यालय भी खोले जायेंगे.