राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो। मास्क और सैनेटाइजर की कालाबाजारी करने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी। कालाबाजारी रोकने के लिए टीमें बना दी गई हैं। जो मेडिकल स्टोर में छापेमारी कर रही हैं। कोरोना से लड़ाई में दवा कारोबारी साथ दें। कालाबाजारी व अधिक मूल्य पर मेडिकल सामान की बिक्री करने वाले नपेंगे।
सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैसरबाग स्थित स्वास्थ्य महानिदेशालय में कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के पास मास्क, सैनेटाइजर, ग्लब्स, गाउन, उपकरण व जरूरी दवाएं पर्याप्त मात्रा में हैं। इन वस्तुओं को आवश्यक वस्तु अधिनियम में शामिल किया गया है। ऐसे में इन वस्तुओं की कालाबाजारी करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें यह भी खबर
- पटना में दरभंगा डीएम एसएसपी सिविल सर्जन हुए सम्मानित, एम्स शिलान्यास में किए उत्कृष्ट कार्य
- दरभंगा जिलाधिकारी ने मकर संक्रांति महोत्सव का किया शुभारंभ, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
- विधायक विनय कुमार चौधरी ने जन्मदिन पर काटा केक, जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने दी बधाई
- Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
सेहतमंद व्यक्ति मास्क न पहनें
मुख्यमंत्री ने कहा कि संसाधनों का दुरुपयोग न करें। जिसे जरुरत हो वहीं मास्क पहनें। जरूरत के हिसाब से ही सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें। सभी को मास्क पहनने की जरुरत नहीं है। विदेश से लौटे यात्री जिन्हें सर्दी-जुकाम व बुखार हो वहीं मास्क पहने। सिर्फ अभियान से जुड़े लोगों को ही मास्क आदि की अधिक जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री ने सार्क देशों की मदद का आश्वासन दिया है। हम लोग कोरोना पर विजय प्राप्त करेंगे।
राज्य में बनेगा बड़ा कंट्रोल रूम
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर साल वायरस व बैक्टीरिया जनित बीमारियां हो रही हैं। इसके लिए व्यवस्थित व बड़ा कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। ताकि जनता की समस्याओं का समाधान किया जा सके। राज्य संक्रमण रोग नियंत्रण कक्ष के रूप में कंट्रोल रूम चल रहा है। अभी 3 शिफ्ट में कंट्रोल रूम का संचालन हो रहा है। 9 लोग एक शिफ्ट में काम कर रहे हैं। डॉक्टर और टेलीफोन ऑपरेटर टोल फ्री नंबर पर लोगों की जानकारी दे रहे हैं। 1 टोलफ्री नम्बर 10 लाइनों में बांटा गया। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि अलग से कंट्रोल रूम बनेगा। उन्होंने कहाकि कोरोना को लेकर के स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार। दवाइयां, टेक्निकल स्टाफ, पैरामेडिकल को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सूबे में 2 हजार से ज्यादा बेड सुरक्षित किए गए हैं।
सीएम ने कहा कि येे कदम उठाए
बस स्टैंड, पब्लिक पार्क और सार्वजनिक जगहों पर कोरोना वायरस से बचाव को लेकर बैनर पोस्टर लगाए गए
जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं
सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स बंद किए गए-एक जगह भीड़ न जुटे
बड़े आयोजन टालने के निर्देश
लोग अफवाहों पर ध्यान न दें
लोग सजग रहें, सुरक्षित रहें
डॉक्टर की सलाह पर ही ध्यान दें।