Breaking News

केरेडारी: दशहरा और मोहर्रम पर्व को ले कर बैठक !

केरेडारी (रांची ब्यूरो) :  दशहरा और मोहर्रम पर्व को ले कर बैठक की गई, हालाँकि दशहरा और मोहर्रम पर्व में अभी काफी समय बाकि है, लेकिन पूर्व में हुई साम्प्रदायिक घटनाओं को ध्यान में रखकर केरेडारी थाना प्रशासन ने अभी से ही एहतियातन के तौर पर कमर कस लिया है। इसी के निमित थाना परिसर में थाना प्रभारी सुदामा कुमार के नेतृत्व में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों के साथ एक बैठक की, जिसमे आने वाले दशहरा और मुहर्रम पर्व को ले कर चर्चा किया गया और सभी लोगों ने अपना अपना मत रखा। बतौर थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास के अनुसार पूर्व में हुई साम्प्रदायिक घटनाओं को ध्यान में रखते हुए अभी से ही एहतियातन के तौर पर लगे हुए हैं ताकि पूर्व में हुई घटनाओ की पुनरावृति ना हो और शरारती तत्वों पर प्रशासन अभी से ही कड़ी नजर रखे हुए ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। बैठक में उत्तरी जिला परिषद अमिता देवी, केरेडारी प्रमुख श्री मति नीतू कुमारी, उप प्रमुख रामस्वरूप ओझा, सांसद प्रतिनिधि बालेश्वर कुमार, केरेडारी मुखिया तापेश्वर साव, पार्वती देवी, राकेश रंजन दुबे, चंदन गुप्ता सहित सभी पंचायतों के पंचायत समिति सदस्य, मुखिया सहित अन्य गणमान्य लोग और पुलिस प्रशासन के लोग भी मौजूद थे।

Check Also

पूर्व विधायक प्रभाकर चौधरी के बेटे नीतीश प्रभाकर चौधरी ने शुरू किया जनसंपर्क : अलीनगर से विधानसभा चुनावी तैयारी शुरू

दरभंगा। अलीनगर विधानसभा से भावी उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव …

खुशखबरी :: अब राशनकार्ड धारकों को मिलेगा इतना गेहूं चावल

दरभंगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत खाद्यान्न वितरण का स्वरूप बदल दिया गया है। …

दरभंगा तारामंडल का भ्रमण किए विशेष विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चे

  दरभंगा। दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय, बिहार पटना द्वारा संचालित श्री कामेश्वरी प्रिया पूअर होम राजकीय …