Breaking News

बाउर गांव में चैती नवरात्रि की मची धूम

दरभंगा, विकाश कुमार :- घनश्यामपुर प्रखंड क्षेत्र के बाउर गांव में माता की अराधना में ग्रामीण हुए लीन भक्तगण जय अंबे गौरी की आरती गाते हुए हर हर महादेव का जय घोष करते है। इसी क्रम में आज बेलनौती हुआ। जहाँ आज पुरे गाँव मे भक्ति का माहौल बना रहा वही महिलाएं पुरुष बच्चों और युवाओं की टोलियां व कुमारी कन्याओ ने कलश लेकर माता को न्योता देने के लिए ग्रामीण के साथ जोड़ा बेल के नीचे मां दुर्गा को पूरे विधिवत् पूजा पाठ किया गया जहाँ पूजा समाप्ति के बाद दुर्गा स्थान बुधेव गाँव के रास्ते हरिपुर गाँव के होते हुए पुनः पूजा पंडाल में आया ।

जहाँ शंख नाद,गूँजते रहे माता रानी की जय की नारे लगते रहे यह दृश्य देखने वाला होता है।कहा जाता है की आज न्योता देकर कल सुबह माता रानी को डोली महफा में सजा कर मंदिर प्रांगण में लाया जाता है। जहाँ बाउर में श्री श्री 108 नव चैत्री दुर्गा पूजा समिति के द्वारा माता के मंदिलो को भव्य पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा बना कर अराधना व पूजा होती है।ग्रामीण श्रद्धालुओं में पूरी भक्ति का माहौल रहता है। प्रतिदिन संध्या को भागवत कथा का आयोजन किया जाता है, जिसमें गांव के तमाम श्रद्धालु गण उपस्थित होते है।जहाँ बेल न्योता मै अत्यधिक भीड़ होने के कारण पुलिस प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था में लगा दिया गया था किसी भी प्रकार का कोई दिक्कत न हो । जिसको लेकर ग्रामीणों में काफ़ी खुशी का माहौल है। जहाँ इस पूजा कार्यक्रम की अध्यक्षता भोगी लाल यादव सचिव रविंद्र पंडित व कोषाध्यक्ष विवेक कुमार यादव के साथ अनेको युवा अशोक मंडल , रतन यादव ,अनिल कुमार यादव रमन चौपाल ,बैधनाथ यादव ,विजय यादव ,लष्मण पंडित के साथ समस्त ग्रामवासियों ने इस पूजा को सफल बनाने में लगे है ।

Check Also

एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला स्थापना दिवस समारोह का सफल आयोजन को …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव द्वारा दरभंगा में प्रेस वार्ता कर महिलाओं …

अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा सोमवार को रघेपुरा सूर्य …

Trending Videos