Breaking News

मुख्यमंत्री ने अपनी धर्मपत्नी स्व0 मंजू सिन्हा की पुण्यतिथि के अवसर पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी

बिहार/पटना  (संजय कुमार मुनचुन) : पटना, 14 मई 2018:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अपनी धर्मपत्नी स्व0 मंजू सिन्हा की 11वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मंजू सिन्हा पार्क कंकड़बाग जाकर स्व0 मंजू सिन्हा को याद किया तथा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके पष्चात मुख्यमंत्री मंजू सिन्हा स्मृति पार्क कंकड़बाग से अपने पैतृक गाॅव कल्याणबिगहा, हरनौत स्थित कविराज रामलखन सिंह स्मृति वाटिका पहुॅचकर अपनी धर्मपत्नी स्व0 मंजू सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्हांेने अपनी माता स्व0 परमेश्वरी देवी एवं अपने पिता कविराज स्व0 रामलखन सिंह की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सुपुत्र श्री निशान्त कुमार, बड़े भाई श्री सतीश कुमार सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने भी स्व0 मंजू सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।Chief Minister gave homily tribute on the occasion of the death anniversary of his wife, late Manju Sinha.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार कल्याणबिगहा स्थित अपने पुश्तैनी गाॅव के देवी मंदिर में जाकर राज्य के सुख, शांति एवं समृद्धि के लिये पूजा अर्चना की। वे करीब आधे घंटे तक अपने पैतृक गाॅव में रूककर ग्रामवासियों एवं निकट संबंधियों से मुलाकात की।

इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, उद्योग मंत्री श्री जय कुमार ंिसह, ग्रामीण कार्य मंत्री श्री शैलेष कुमार, सांसद श्री आर0सी0पी0 सिंह, विधायक डाॅ0 जीतेन्द्र कुमार, विधायक श्री रवि ज्योति, विधान पार्षद श्री

संजय कुमार सिंह उर्फ गाॅधी जी, विधान पार्षद श्री हीरा बिन्द, सदस्य, आपदा प्रबंधन श्री उदय कांत मिश्रा, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अतीश चन्द्रा, मुख्यमंत्री के सचिव श्री मनीश कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, बड़ी संख्या में सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता के साथ-साथ वरीय अधिकारी एवं स्थानीय लोगों ने भी स्व0 मंजू सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Check Also

दरभंगा :: 06 मई से 08 मई तक होगा ए.वी.एस.सी/ए.वी.पी.डी का मतदान, बनाए गए 23 मतदान दल

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि लोक सभा आम चुनाव-2024 के …

बड़ी कार्रवाई :: BPSC पास शिक्षकों को ससमय नहीं दी सैलरी तो के के पाठक ने सभी DEO और DPO के वेतन पर लगाई रोक

  डेस्क। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने एकबार फिर बड़ी कार्रवाई …

बड़ा खुलासा :: कोविशील्ड वैक्सीन का साइड इफेक्ट आया सामने, हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा

डेस्क। एस्ट्राजेनेका कोविड वैक्सीन से साइड इफेक्ट्स का खतरा हो सकता है. एस्ट्राजेनेका कंपनी ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *