सौरभ शेखर श्रीवास्तव की रिपोर्ट : लोजपा (चिराग) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान में आस्था व्यक्त करते हुए जदयू के कई नेताओं ने उनकी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने इन नेताओं को रविवार को सदस्यता दिलाई।
- पटना में दरभंगा डीएम एसएसपी सिविल सर्जन हुए सम्मानित, एम्स शिलान्यास में किए उत्कृष्ट कार्य
- दरभंगा जिलाधिकारी ने मकर संक्रांति महोत्सव का किया शुभारंभ, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
- विधायक विनय कुमार चौधरी ने जन्मदिन पर काटा केक, जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने दी बधाई
- Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
चिराग पासवान ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने पर नेताओं को बधाई दी। कहा कि लोजपा के प्रति लोगो की आस्था बढ़ी है। आशीर्वाद यात्रा के दौरान भी विभिन्न जिलों में लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है।
प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि रविवार को लोजपा का दामन थामने वाले नेताओं में जदयू के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता नवल शर्मा प्रमुख हैं। उनके साथ जदयू नेता अभिषेक सिंह, अमन कुमार भी पार्टी में शामिल हुए। रालोसपा के कुछ नेताओं ने भी सदस्यता ग्रहण की।
सदस्यता ग्रहण करने वालों में भारतीय सबलोग पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष गजेन्द्र मांझी आदि भी हैं। प्रधान महासचिव संजय पासवान, प्रदेश संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पाण्डेय, प्रदेश सदस्यता प्रभारी संजय रविदास के अलावा संजय सिंह, डॉ. शाहनवाज अहमद कैफी ने बधाई दी।