सौरभ शेखर श्रीवास्तव की रिपोर्ट : लोजपा (चिराग) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान में आस्था व्यक्त करते हुए जदयू के कई नेताओं ने उनकी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने इन नेताओं को रविवार को सदस्यता दिलाई।
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
चिराग पासवान ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने पर नेताओं को बधाई दी। कहा कि लोजपा के प्रति लोगो की आस्था बढ़ी है। आशीर्वाद यात्रा के दौरान भी विभिन्न जिलों में लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है।
प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि रविवार को लोजपा का दामन थामने वाले नेताओं में जदयू के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता नवल शर्मा प्रमुख हैं। उनके साथ जदयू नेता अभिषेक सिंह, अमन कुमार भी पार्टी में शामिल हुए। रालोसपा के कुछ नेताओं ने भी सदस्यता ग्रहण की।
सदस्यता ग्रहण करने वालों में भारतीय सबलोग पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष गजेन्द्र मांझी आदि भी हैं। प्रधान महासचिव संजय पासवान, प्रदेश संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पाण्डेय, प्रदेश सदस्यता प्रभारी संजय रविदास के अलावा संजय सिंह, डॉ. शाहनवाज अहमद कैफी ने बधाई दी।