Breaking News

तय समय के भीतर ही दलहन-तिलहन खरीद का लक्ष्य पूरा करें- शाही

राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो।कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दलहन तिलहन खरीद के लक्ष्य को तय समय के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है प्राइस सपोर्ट स्कीम (पीएसएस) के तहत प्रदेश में वर्तमान रबी सीजन में सरसों 264225 टन, चना 201300 टन और मसूर 121075 टन खरीद का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि के लक्ष्य को पाने के लिए बीते दो अप्रैल से 90 दिनों के अंदर यह खरीद की जानी है।

श्री शाही ने बताया कि रबी सीजन के दृष्टिगत केंद्र सरकार द्वारा दलहन व तिलहन फसल उपज की खरीद के लिए अनुमति प्रदान कर दी गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा यह खरीद पीसीएफ के साथ-साथ सहकारिता विभाग की एजेंसी उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव यूनियन द्वारा की जाएगी।कृषि मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के किसानों को यथासंभव सुविधा प्रदान करते हुए दलहन और तिलहन के लिए निर्धारित खरीद लक्ष्य को तय समय में पूर्ण करने में कोई कोताही ना बरतें।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …