Breaking News

कांग्रेस मंगटा के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ेगी : लल्लू

राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमण्डल ने शनिवार को कानपुर देहात के मंगटा गांव में भीम कथा आयोजन के दौरान दलितों पर हुए हमले के पीड़ित परिवारजनों और अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि पार्टी पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ेगी।

प्रदेश अध्यक्ष के साथ राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष और राज्य सभा सदस्य पी.एल. पुनिया, विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना व दूसरे नेता भी थे।
श्री लल्लू ने बताया कि गांव में डर का माहौल बना हुआ है। महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल है। महिलाओं ने बताया कि कैसे दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं को मारा और गाली दी। बाहर शौच जाने पर बलात्कार और जान से मारने की धमकी दी। अस्पताल में भर्ती लोगों से मिलने के बाद उन्होंने आरोप लगाया कि हमला करने वाले एक राजनैतिक दल से जुड़े हैं और उनको सरकार का संरक्षण है।
उन्होंने कहा कि हमलावरों ने जिस तरह महिलाओं और बच्चों को घेर कर मारा, कक्षा-1 में पढ़ने वाले बच्चे को स्कूल में मारा और हाथ तोड़ दिया, उससे पता चलता है कि प्रदेश में दलितों और महिलाओं पर कैसे अत्याचार हो रहे हैं। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद दलित-पिछड़ों और महिलाओं के साथ सर्वाधिक हत्या,मारपीट व बलात्कार की घटनाएं हुई है। कांग्रेस पार्टी इसको लेकर सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी।प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सांसद राकेश सचान, पूर्व सांसद राजाराम पाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल, जिलाध्यक्ष नरेश कटियार, जिलाध्यक्ष कानपुर नगर उषा रानी कोरी भी शामिल थीं।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Trending Videos