Breaking News

दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। संविधान दिवस के अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी के नेतृत्व में सभी न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता संघ के सदस्य, न्यायालय कर्मियों आदि के द्वारा संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा गया।

 

Advertisement

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने संविधान के महत्व को बताते हुए कहा कि संविधान हमें आजादी और समानता के साथ जीने का अधिकार देता है। भारतीय लोकतंत्र का आधार संविधान हीं है,जिनके आदर्शों का पालन करना हम सब का दायित्व है। उन्होंने कहा कि संविधान में प्रावधानित मौलिक अधिकार हमें हमारा हक दिलाता है तो मौलिक कर्तव्य हमें हमारी जिम्मेदारियों का पालन करने की नसीहत देता है। लोग अधिकारों को तो याद रखते हैं परंतु कर्तव्यों को भूल जाते हैं। स्वच्छ लोकतंत्र के लिए दोनों हीं आवश्यक है।

 

Advertisement

 

नशामुक्ति दिवस पर दिलाई शपथ 

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने नशा मुक्ति दिवस पर सभी को नशापान नहीं करने की शपथ दिलाते हुए कहा कि नशापान जीवन के लिए अभिशाप है। कितने लोगों ने नशापान कर अपने जीवन को नुकसान पहुंचाया है। आज संकल्प लें कि नशा से स्वयं भी दूर रहेंगे और लोगों को भी इसके लिए जागरूक करेंगे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव रंजन देव ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि हर संभव प्रयास किया जाए की न्याय तक सबकी पहुंच हो। कार्यक्रम में सभी न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता, न्यायिक कर्मचारी व पारा विधिक स्वयंसेवक आदि मौजूद थे।

 

Check Also

144 पीड़ितों के मुआवजा राशि एवं पेंशन पर कुल 75 लाख 60 हजार 650 रूपए का भुगतान

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला पदाधिकारी राजीव रौशन के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता …

छात्राओं का सर्वाईकल कैंसर से बचाव के लिए HPV Vaccine का टीकाकरण आज से

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना अन्तर्गत दरभंगा जिला …

हल्ला बोल :: ऐतिहासिक गामी पोखर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए एकजुट हुए समाज के लोग, बोले – तालाब बचाओ…

  देखें वीडियो भी…   सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। वार्ड 43 स्थित …

Trending Videos