Breaking News

कोरोना पॉज़िटिव केस की संख्या 121 : अमित मोहन

राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो।

प्रदेश में गुरुवार को कोरोना संक्रमित मरीजों के 5 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह अब तक कुल 121 पस्टिव केस प्रदेश में मिले हैं । इनमें 17 डिस्चार्ज हो चुके है । यह जानकारी चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी के साथ गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में दी। श्री प्रसाद ने बताया कि 429 जमात के लोगो के सैंपल लिए जा चुके है और अन्य के भी सैंपल लिए जा रहे हैं।

उन्होंने ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा निर्देशित किया गया है कि फ्रंट लाइन के लोगों को ट्रेनिंग दी जाए। श्री प्रसाद के अनुसार प्रदेश में नंबर बहुत तेज़ी से नहीं बढ़ रहे है। कल से आज केवल 5 मामले आ्रए हैं। यह सिर्फ लोगों की मदद से हुआ है। अभी तक हमारे 16 ज़िलों में संक्रमण है।इस मौके पर अवनीश अवस्थी ने बताया कि ऐमज़ॉन को पूरे प्रदेश में ऑनलाइन होम डिलीवरी के लिए अनुमति दे दी गई है। फ्लिपकार्ट भी हमारे पास आया है।

उनको भी अनुमति दी जाएगी। श्री अवस्थी ने बताया कि गुरुवार दोपहर 3 बजे तक 41 लाख 57 हजार 665 कार्ड होल्डर्स को खाद्यान वितरण किया जा चुका है । सभी से अपील है कि सोशल डिस्टनसिंग का पालन करें । फल और सब्जी 37 हजार 114 मोबाइल वैन से वितरण किया जा रहा है ।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Trending Videos