राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो।
प्रदेश में गुरुवार को कोरोना संक्रमित मरीजों के 5 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह अब तक कुल 121 पस्टिव केस प्रदेश में मिले हैं । इनमें 17 डिस्चार्ज हो चुके है । यह जानकारी चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी के साथ गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में दी। श्री प्रसाद ने बताया कि 429 जमात के लोगो के सैंपल लिए जा चुके है और अन्य के भी सैंपल लिए जा रहे हैं।
- महान गणितज्ञ प्रो.जे.एल.कर्ण का 90 वर्ष की उम्र में निधन, शोक
- HMV केमिस्ट्री क्लासेज दरभंगा का जलवा बरकरार
- 113 वां बिहार दिवस :: जिला प्रशासन दरभंगा द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, रूपरेखा तय
- Active Mode में दरभंगा मद्यनिषेध, भारी मात्रा में शराब बरामद 2 गिरफ्तार
- BJP दरभंगा पश्चिमी जिला कमिटी घोषित, यहां देखें पूरी लिस्ट…
उन्होंने ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा निर्देशित किया गया है कि फ्रंट लाइन के लोगों को ट्रेनिंग दी जाए। श्री प्रसाद के अनुसार प्रदेश में नंबर बहुत तेज़ी से नहीं बढ़ रहे है। कल से आज केवल 5 मामले आ्रए हैं। यह सिर्फ लोगों की मदद से हुआ है। अभी तक हमारे 16 ज़िलों में संक्रमण है।इस मौके पर अवनीश अवस्थी ने बताया कि ऐमज़ॉन को पूरे प्रदेश में ऑनलाइन होम डिलीवरी के लिए अनुमति दे दी गई है। फ्लिपकार्ट भी हमारे पास आया है।

उनको भी अनुमति दी जाएगी। श्री अवस्थी ने बताया कि गुरुवार दोपहर 3 बजे तक 41 लाख 57 हजार 665 कार्ड होल्डर्स को खाद्यान वितरण किया जा चुका है । सभी से अपील है कि सोशल डिस्टनसिंग का पालन करें । फल और सब्जी 37 हजार 114 मोबाइल वैन से वितरण किया जा रहा है ।