Breaking News

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद और पूर्व केंद्रीय जितिन प्रसाद समेत 20 की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो।

कोरोना के संकट के बीच लखनऊवासियों के लिए राहत की खबर है। शनिवार शाम लिए गए 71 नमूने में 20 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। पूर्व केंद्रीय जितिन प्रसाद और उनकी पत्नी में कोरोना के वायरस नहीं मिले हैं। हालांकि डाक्टरों ने क्वारंटाइन के लिए सलाह दी है। इस पहले शनिवार को उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह समेत 45 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

आपको बता दें कि बसपा के पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी के डालीबाग स्थित पैतृक आवास पर भतीजे आदिल अहमद की बर्थडे पार्टी 14 मार्च को हुई थी। इस पार्टी में ही कोविड-19 पॉजिटिव गायिका कनिका कपूर शामिल हुई थी। पार्टी में जहां राजस्थान की पूर्व मुख्यमंभी वसुंधरा राजे सिंधिया और उनके बेटे दुष्यंत सिंह परिवार संग शामिल हुए वहीं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह व उनकी पत्नी ने भी शिरकत की। सूची में पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद परिवार के साथ शामिल होने का जिक्र था। इनके नमूने लिए गए। जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई।

अकबर अहमद डंपी के घर पर आयोजित पार्टी मे दिल्ली के आदेश सेठ, रफत जमाल, आरती, उर्वशी, लखनऊ की नेहा, नैना भी शामिल रहीं। आदिल ने पुलिस को इनके मोबाइल नम्बर भी उपलब्ध कराये हैं। इसके अलावा यूपी के पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया, कुश भार्गव समेत राज्य सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारियों के शामिल होने की चर्चा रही। चर्चा है कि होली की पार्टी में बसपा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे अनंत मिश्र ‘अंटू’ भी शामिल हुए।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Trending Videos