Breaking News

कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा : योगी

यूपी में सोमवार को कोरोना का कोई भी नया केस सामने नहीं आया।

राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सबका सहयोग जरूरी है। इस लड़ाई में कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा। यूपी में सोमवार को कोरोना का कोई भी नया केस सामने नहीं आया। सरकार खाद्यन्न व जरूरी वस्तुओं की कमी किसी हाल में नहीं होने देगी।मुख्यमंत्री ने सोमवार शाम मीडिया से कहा कि इस लड़ाई में आज प्रदेश में 16 ज़िलों में सफलतापूर्वक लॉकडाउन चल रहा है। इसमें सभी गतिविधियों को रोकने के साथ जनता से घरों में रहने की अपील की गई है।

जनता से अपील है कि कोरोना से लड़ाई वैश्विक महामारी को परास्त करने में मदद करें। सीएम ने कहा कि कल वह दोपहर 12 बजे अलग- अलग जिलों के व्यापारी प्रतिनिधियों व दवा विक्रेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात कर अपील करेंगे। हम आवश्यक वस्तु की कमी नहीं होने देंगे। जहां भी आवश्यकता हो, लोग प्रशासन को अवगत कराएं, हम आपूर्ति करने का काम करेंगे। आज यूपी में एक भी केस रिपोर्ट नहीं हुआ है। आम जनता का सहयोग कोरोना से जीतने में ज़रूरी है। सीएम ने कहा कि आज से इंटर स्टेट परिवहन सेवाएं बन्द कर दी गई है । उत्तर प्रदेश परिवहन को भी बंद किया गया है।

जो लोग बाहर से आए हैं उनको मोनीटर किया जा रहा है। पर्याप्त मात्रा में लैबोरेटरी हमारे पास है। 2000 बेड आइसोलेशन के लिए मौजूद है। दो से तीन दिन में इस संख्या को 10000 तक पहुचायेंगे। स्वास्थ्य विभाग , नगर विकास विभाग हर जगह से क्लीनिंग का काम युद्ध स्तर पर कर रहे हैं। इसमें सभी की सहभागिता जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग घरों के बाहर न आएं। आज उत्तर प्रदेश के कोई भी केस नहीं आया है। लॉक डाउन में सभी अपना साथ दें।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Trending Videos