पटना (संजय कुमार मुनचुन) : कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बीच हालात काफी तेजी से इंडिया में बदल रहे हैं. बिहार में भी कोरोना का आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ता ही जा रहा है.
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
- पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश
राजधानी पटना के दो इलाकों से कोरोना मरीज मिलने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है. सबसे ज्यादा राजाबाजार इलाके में रहने वाले लोग भयभीत हैं. पटना के खाजपुरा इलाके से लगातार दो दिनों में 4 मामले सामने आये हैं. इससे पहले यहां की एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. यानी कि यह खाजपुरा इलाका रेड जोन बनता जा रहा है. क्योंकि अब तक इस इलाके से कुल 5 मामले सामने आ चुके हैं.
हॉटस्पॉट इलाके से मिले 5 मरीज
बिहार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पटना से आज तीन नए मामले सामने आये हैं. जो खाजपुरा की महिला के संपर्क में आने से संक्रमित पाए गए हैं. 32 साल की इस महिला से 4 और लोगों को कोरोना संक्रमित घोषित किया गया है. जिसमें 30 साल और 57 साल की दो महिला शामिल हैं. इसके आलावा 31 साल और 62 साल के दो पुरुष भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
खाजपुरा इलाका सील
कोरोना संक्रमित मिलने के बाद इलाके में इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है. हैरानी की बात है कि इस महिला की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं रही है. इससे पहले भी वैशाली वाले संक्रमित मरीज की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिली थी. जसिकी मौत पटना एम्स में ही बीते शुक्रवार को हुई थी. मरीजों के मिलने के बाद ही खाजपुरा को पूरी तरह सील कर दिया गया है. इस इलाके में डोर टू डोर स्क्रीनिंग की जा रही है. कई लोगों के सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किये गए हैं.
राजा बाजार में बढ़ा खतरा
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पटना में आज मिले पॉजिटिव मरीज खाजपुरा इलाके के रहने वाले हैं. खाजपुरा में कोरोना मरीज मिलने के बाद राजा बाजार इलाके में रहने वालों लोगों के बीच भय बढ़ गया है. सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि पॉजिटिव महिला ब्रांड फैक्ट्री शोरूम के बगल वाली गली में रहती थी. जो फिलहाल 17 अप्रैल से पटना एम्स में भर्ती है.