सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट : दरभंगा जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. की अध्यक्षता में अम्बेडकर सभागार, दरभंगा में टीकाकरण से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा अगले 06 महीने में 06 करोड़ लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
- पटना में दरभंगा डीएम एसएसपी सिविल सर्जन हुए सम्मानित, एम्स शिलान्यास में किए उत्कृष्ट कार्य
- दरभंगा जिलाधिकारी ने मकर संक्रांति महोत्सव का किया शुभारंभ, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
- विधायक विनय कुमार चौधरी ने जन्मदिन पर काटा केक, जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने दी बधाई
- Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
उन्होंने कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा 21 जून 2021 को इस अभियान की शुरूआत की जाएगी। तदनुसार जिलाधिकारी द्वारा जिला के सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 21 एवं 22 जून को इस अभियान को विशेष रूप से सफल बनाने हेतु संपूर्ण क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करायेंगे एवं इसके लिए विस्तृत कार्य-योजना तैयार कर टीकाकरण स्थल चिन्हित करने, सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराते हुए प्रतिदिन अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित कराने को निदेशित किया गया।
उन्होंने कहा कि 21 जून 2021 को आयोजित मुख्यमंत्री के सम्बोधन को 4:00 से 04:45 तक लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। जिसमें जिला के सभी जनप्रतिनिधियों, जीविका दीदियों को भाग लेने हेतु आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा प्रखण्डों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को भी 21 जून को अपने-अपने आवंटित प्रखण्ड में भ्रमण कर कार्यक्रम को सफल बनाने को निर्देशित किया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा, सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिन्हा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अमरेन्द्र कुमार मिश्र, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर राकेश कुमार गुप्ता, प्रभारी पदाधिकारी (आपदा) सत्यम सहाय, जिला शिक्षा पदाधिकारी महेश प्रसाद सिंह, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, सदर मो0 सादुल हसन, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मो. रिजवान अहमद, डी.पी.एम (स्वास्थ्य) विशाल कुमार, डी.पी.एम (जीविका), सभी प्रखण्डों के वरीय प्रभारी पदाधिकारीगण, यूनिसेफ के शशिकांत सिंह तथा ओंकार चन्द व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।