चकरनगर/इटावा,5 सितंबर।थाना क्षेत्र के ग्राम नगला महानन्द में एक दवंग ने नव निर्माण करते हुये मुख्य मार्ग के खड्डजें पर मकान पर चढ़ने के लिए सीढी़/स्लेप बना डाली जिससे गांव में चार पहिया बाहन का निकलना मुश्किल हो गया है ।
ग्रामीणों का कहना है कि फसल आदि काटकर जब गल्ला भूषा घर लाते थे बो निकलना सम्भव नही होगा। उक्त सम्बन्ध में गांव के समाजसेवियों द्वारा उपजिलाधिकारी के संबोधन में उक्त विषय प्रार्थना पत्र दिया गया जिसे उप जिलाधिकारी मौके पर ना होने की स्थिति में तहसीलदार को शिकायती पत्र दिया गया। जिस पर उक्त सक्षम अधिकारी ने आपेक्षित कार्यवाही हेतु सम्बन्धित पुलिस को मार्क किया,लेकिन रास्ता विरोधी उक्त अराजक तत्व कानून को ताक में रखकर दबंगई पर आमादा है। आठ फिट की गली/खड़ंजा में 3 फिट की सीढ़ी/स्लेप डाल दी है जिससे बाहन आदि का निकलना सम्भव नही है।