Breaking News

शर्मनाक :: दरभंगा में कलयुगी बेटों ने अपने माता-पिता को घर से भगाया ! सैदनगर के मकान मालिक अब बंगाली टोला में किराएदार, पुलिस से सुरक्षा की लगाई गुहार

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट : कहते हैं जिन्हें आप नाजो से पालते पूछते हैं अगर आपके वही दुश्मन बन जाए तो आप अपना दर्द किससे कहेंगे जाकर, ऐसा ही एक वाकया बिहार के दरभंगा में देखने को मिला है। जहां एक वृद्ध दंपत्ति जब अपने बेटे और बहू से परेशान हो गए और उनके लिए सारे उम्मीद के रास्ते बंद हो गए तब उन्होंने हार कर बहादुरपुर थाना में आवेदन देकर पुलिस को अपना सारा दर्द बयां कर दिया।

Featured Image

बेटे और बहू किस हद तक गिर सकते हैं, ये कहानी जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरभंगा में कलयुगी बेटों ने संपत्ति के लालच में अपने वृद्ध माता-पिता को घर से भगा दिया है। जिसको लेकर पीड़ित माता-पिता ने बहादुरपुर थाने में आवेदन देकर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी है। पूरा मामला बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सैदनगर से जुड़ा हुआ है।

Rajeshwar Rana JDU Darbhanga Bihar

मिली जानकारी के मुताबिक आवेदक पीड़ित पिता सैदनगर के सियाराम चौधरी हैं जिन्होंने दरभंगा पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा है कि उनके दोनों सगे पुत्र संपत्ति के लालच में उनकी जान के दुश्मन बन गये हैं और उन्हें घर से भगाकर बेघर कर दिया।

Advertisement

बताया जाता है कि सियाराम चौधरी रिटायर्ड सरकारी शिक्षक हैं और मूल रूप से मोरो थाना क्षेत्र के गोढ़वार गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 में रिटायर होने के बाद सैदनगर मोहल्ले में 50 लाख से अधिक लागत से जमीन खरीदकर घर बनाया, लेकिन मेरे ही दोनो बेटे सच्चिदानंद, विवेकानंद और दोनों बहू कविता और अर्चना हम दोनों को प्रताड़ित करने लगे। वे पेंशन के लोभ में आकर मुझे और मेरी पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। साथ ही बार-बार घर के ऊपर दोमंजिला मकान बनाने का दबाब बनाते रहते हैं। मना करने पर मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं। यहां तक कि हम लोगों को पोता- पोती से भी मिलने नहीं देते।

Demo

वर्ष 2021 के जून माह में भी दोनों बेटा एवं बहू ने मिलकर हम लोगों को मार-पीटकर घर से बाहर कर दिया था। मजबूरन अपना ही बनाया घर छोड़कर बंगाली टोला में किराये के मकान रहने लगे। जब भी अपना सामान लेने सैदनगर जाते हैं तो वे हम लोगों के साथ मारपीट करते हैं। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Galaxy Beauty Parlour Advertisement
Polytechnic Guru Darbhanga

Check Also

सांई झूलेलाल जन्मोत्सव सह सिन्धी मातृभाषा दिवस के अवसर पर दरभंगा में संगोष्ठी आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। सांई झूलेलाल जन्मोत्सव सह सिन्धी मातृभाषा दिवस के …

वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र कुमार ठाकुर का आकस्मिक निधन, जिला प्रशासन दरभंगा द्वारा शोक सभा आयोजित

  दरभंगा। तीन दशकों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में पत्रकारिता कर रहे हर दिल अजीज …

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन दरभंगा द्वारा कार्यक्रम आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। समाज में हर व्यक्ति को स्वस्थ जीवन जीने …