सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट : बुधवार की सुबह दरभंगा में एक यात्री बस हादसे का शिकार हो गई है. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के सैदनगर जनकपुरी गैस एजेंसी के सामने एक यात्री बस खाई में पलट गई. जिसमें सड़क किनारे चाय दुकान चला रहे एक युवक की मौत भी बस की चपेट में आने से मौके पर ही हो गई.
- पटना में दरभंगा डीएम एसएसपी सिविल सर्जन हुए सम्मानित, एम्स शिलान्यास में किए उत्कृष्ट कार्य
- दरभंगा जिलाधिकारी ने मकर संक्रांति महोत्सव का किया शुभारंभ, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
- विधायक विनय कुमार चौधरी ने जन्मदिन पर काटा केक, जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने दी बधाई
- Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि दर्जनभर से अधिक गंभीर रूप से ज़ख्मी डीएमसीएच में इलाजरत हैं. यात्री बस में तकरीबन 40 लोग सवार थे.
बस दरभंगा से समस्तीपुर जा रही थी. लहेरियासराय बस स्टैंड से चलने के थोड़ी ही देर बाद लहेरियासराय के सैदनगर के पास ड्राइवर ने बस पर नियंत्रण खो दिया और सड़क के नीचे खाई में बस जा गिरी.
घटना की जानकारी मिलने के बाद राहत टीम को पहुंचने में तकरीबन 40 मिनट का वक्त लग गया. मौके पर ही बस पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई है. घटना के बाद हादसे का शिकार हुए घायलों को इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया है.
स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया है. मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने दरभंगा-समस्तीपुर सड़क को जाम कर दिया है.