सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट : बुधवार की सुबह दरभंगा में एक यात्री बस हादसे का शिकार हो गई है. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के सैदनगर जनकपुरी गैस एजेंसी के सामने एक यात्री बस खाई में पलट गई. जिसमें सड़क किनारे चाय दुकान चला रहे एक युवक की मौत भी बस की चपेट में आने से मौके पर ही हो गई.
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि दर्जनभर से अधिक गंभीर रूप से ज़ख्मी डीएमसीएच में इलाजरत हैं. यात्री बस में तकरीबन 40 लोग सवार थे.
बस दरभंगा से समस्तीपुर जा रही थी. लहेरियासराय बस स्टैंड से चलने के थोड़ी ही देर बाद लहेरियासराय के सैदनगर के पास ड्राइवर ने बस पर नियंत्रण खो दिया और सड़क के नीचे खाई में बस जा गिरी.
घटना की जानकारी मिलने के बाद राहत टीम को पहुंचने में तकरीबन 40 मिनट का वक्त लग गया. मौके पर ही बस पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई है. घटना के बाद हादसे का शिकार हुए घायलों को इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया है.
स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया है. मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने दरभंगा-समस्तीपुर सड़क को जाम कर दिया है.