दरभंगा : सुनील अरोड़ा, मुख्य चुनाव आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के लिए प्रेस नोट जारी करने के अवसर पर प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में प्रेस सम्मेलन का आयोजन अम्बेदकर सभागार में किया गया।
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के लिए चुनाव की घोषणा की जा चुकी है। बिहार में चुनाव तीन चरण में निर्धारित किया गया है। प्रथम चरण में 16 जिलों के 71 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 28 अक्टूबर 2020 को तथा दूसरे चरण में 17 जिलों के 94 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 03 नवम्बर 2020 को तथा तीसरे चरण में 15 जिलों के 78 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 07 नवम्बर 2020 को मतदान कराया जाएगा। मतगणना 10 नवम्बर 2020 को निर्धारित किया गया है।
दरभंगा जिले के 05 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र यथा :- 78-कुशेश्वरस्थान (अ0जा0), 79-गौड़ाबौराम, 80-बेनीपुर, 81-अलीनगर एवं 82- दरभंगा ग्रामीण में चुनाव दूसरे चरण में 03 नवम्बर 2020 को तथा 05 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र यथा :- 83-दरभंगा, 84-हायाघाट, 85-बहादुरपुर, 86-केवटी एवं 87-जाले में तीसरे चरण में 07 नवम्बर 20 को मतदान निर्धारित किया गया हैं। जिसका कार्यक्रम निम्नलिखित है :-
दूसरे चरण
- अधिसूचना की तिथि – 09/10/2020 (नामांकन प्रारंभ)
- नामांकन की अंतिम तिथि – 16/10/2020
- संवीक्षा की तिथि – 17/10/2020
- नामांकन वापसी की तिथि – 19/10/2020
- मतदान की तिथि – 03 नवम्बर 2020
- समय पूर्वाह्न 07ः00 बजे से अपराह्न 06ः00 बजे तक
तीसरा चरण
- अधिसूचना की तिथि – 13/10/2020 (नामांकन प्रारंभ)
- नामांकन की अंतिम तिथि – 20/10/2020
- संवीक्षा की तिथि – 21/10/2020
- नामांकन वापसी की तिथि – 23/10/2020
- मतदान की तिथि – 07 नवम्बर 2020
- समय पूर्वाह्न 07:00 बजे से अपराह्न 06:00 बजे तक
मतगणना की तिथि – 10 नवम्बर 2020
चुनाव की तिथि की घोषणा हो जाने के पश्चात् पूरे बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। दरभंगा जिले में भी सभी प्रकार के राजनैतिक प्रचार पर प्रतिबंध लागू हो गया है। इसलिए 48 घंटे के अन्दर प्रचार से संबंधित पोस्टर/बैनर/होर्डिग््स सभी संबंधित दल स्वंय हटा लें तथा सरकारी बैनर/पोस्टर/फ्लेक्स हटाने की जिम्मेवारी शहरी क्षेत्र में नगर निगम/नगर परिषद् को तथा ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को दिया गया है।
अब बिना अनुमति के अब कोई भी चुनावी सभा/रैली का आयोजन नहीं होगा। सभी प्रकार के धरना/प्रदर्शन पर प्रतिबंध लागू हो गया है। बिना अनुमति प्राप्त किये एवं बिना प्रमाणीकरण के किसी भी प्रकार का प्रचार-प्रसार अब आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा। अधिसूचना की तिथि से नामांकन प्रारंभ हो जाएगा। नामांकन के लिए 01 अभ्यर्थी अपने साथ 02 व्यक्ति को लेकर निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष जा सकते हैं। नामांकन के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी को 02 वाहन ही मान्य होगें।
जिले में मूल मतदान केन्द्रों की संख्या – 2755 हैं, 1261 सहायक मतदान केन्द्र बनाये गए है। इस प्रकार कुल – 4016 मतदान केन्द्रों पर चुनाव कराया जाएगा। जिले में कुल मतदाताओं की संख्या – 27 लाख 72 हजार 250 हैं। जिनमें पुरूष मतदाता 14 लाख 66 हजार 962 एवं महिला मतदाता 13 लाख 05 हजार 241, ट जेन्डर मतदाता की संख्या – 47 है, पी.डब्लू.डी. मतदाता की संख्या 19 हजार 347 है, 80 वर्ष से ऊपर वाले मतदाता की संख्या 62 हजार 181 एवं सेवा मतदाता 1221 हैं।
लॉकडाउन के दौरान 84 हजार 831 लोग बाहर से आये थे, जिनमें से 71 हजार 692 का नाम निर्वाचक सूची में पहले से जुड़ा हुआ है, 11 हजार 773 लोगों का नाम जोड़ा गया हैं। पिछले 13 एवं 20 सितम्बर को आयोजित विशेष कैम्प में 23 हजार 549 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 11 हजार 800 महिला मतदाता हैं।
कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुसार मतदान तिथि के पूर्व प्रत्येक मतदान केन्द्र को सैनिटाइज कराया जाएगा तथा 06 फीट की दूरी पर मतदाताओं को लाइन में खड़ा रहने हेतु घेरा बनाया जाएगा। वैसे मतदाता जो फेस मास्क भूल गये हों, उनके लिए जीविका द्वारा मतदान कन्द्र के समीप मास्क का स्टॉल लगाया जाएगा। 80 वर्ष से ऊपर, पी.डब्लू.डी., कोविड-19 पॉजिटिव मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की गई है, लेकिन नामांकन प्रारंभ होने के 05 दिनों के अन्दर उन्हें अपना आवेदन विहित प्रपत्र में भरकर अपने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।
अभ्यर्थियों द्वारा डोर-टू-डोर अभियान के लिए उनके साथ अधिकतम 05 व्यक्ति ही जा सकते हैं। चुनाव प्रचार में एक साथ 05 वाहन ही चल सकते हैं। कोविड-19 के मद्देनजर इस बार एक मतगणना हॉल में अधिकतम 07 टेबल ही लगाया जाएगा। बाजार समिति में 06 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र एवं महिला आई.टी.आई. में 04 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना की जाएगी।
इस प्रेस सम्मेलन में मीडिया कोषांग के वरीय प्रभारी-अपर समाहर्त्ता विभागीय जाँच अखिलेश प्रसाद सिंह, नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग नागेन्द्र कुमार गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी-सह-सहायक नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग श्रीमती नेहा नूपुर एवं जिला कल्याण पदाधिकारी-सह-सहायक नोडल पदाधिकारी मदन प्रसाद उपस्थित थे।