Breaking News

दरभंगा में ₹1.11 करोड़ कैश बरामद, स्कॉर्पियो ड्राइवर समेत 2 गिरफ्तार 1 फरार

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा : मंगलवार को दरभंगा में चेकिंग के दौरान एक करोड़ रूपए से अधिक नकद राशि बरामद हुई है. वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि बंडल की गिनती के अनुसार 1 करोड़ 11 लाख 9 हजार एक सौ पचास रूपए नकद राशि के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि बिशनपुर थाना के पास वाहन चेकिंग के दौरान नकद राशि बरामद हुई है. चेकिंग टीम में विशनपुर थाना प्रभारी मुकेश कुमार मंडल समेत एसएसबी 703 A कम्पनी भी शामिल थे।

सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने बताया कि दरभंगा जिला के बिशनपुर थाना एवम ssb टीम के द्वारा हनुमाननगर स्थित जटमलपुर के पास बने नाका पर चेकिंग के दौरान स्कार्पियो BR 05 PA 5060 को चेक किया गया तो उसमें काफी रकम बरामद किया गया जिसे गिनती करने पर करीब 1 करोड़ 11 लाख 9 हजार 1 सौ 50 रुपये बरामद हुए। वाहन पर सवार एक व्यक्ति रोहित खंडबाल S/0 विजय खंडवाल जयनगर एवम ड्राइवर संतोष पासवान S/0 राजेन्द्र पासवान जयनगर को पूछताछ हेतु बिशनपुर थाना लाया गया।

बरामद रूपए के साथ सदर एसडीपीओ अनोज कुमार

एक व्यक्ति गौतम जयनगर फरार हो गया है बरामद रूपया के संबंध में कोई कागजात प्रस्तुत नही किया गया है और न ही संतोषप्रद जबाब दे रहे है जांच जारी है एक्सपेंडिचर नोडल ऑफिसर एवम अन्य संबंधित ऑफिसर भी पहुंच कर जांच की करबाई कर रहे है।

Check Also

डॉ भीमराव अम्बेडकर संस्थान द्वारा होली मिलन समारोह सह सम्मान समारोह आयोजित

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। डॉ भीमराव अम्बेडकर संस्थान द्वारा होली मिलन …

इंटरनेशनल महिला दिवस पर भव्य समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दलित स्वराज महिला संगठन ”गौरव” एवं भाजपा महिला …

राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन पर …

Trending Videos