Breaking News

दरभंगा : मिथिला लोक उत्सव – 2016 का आयोजन 17 व 18 दिसंबर को।

img_20161215_212200दरभंगा : ‘‘ मिथिला लोक उत्सव – 2016 ’’ दिनांक 17.12.2016 व 18.12.2016 को मनाया जाएगा। मिथिला लोक उत्सव का उद्घाटन श्री महेश्वर हजारी, मंत्री, नगर विकास एवं आवास विभाग, पटना-सह- प्रभारी मंत्री, दरभंगा  के द्वारा दिनांक 17 दिसम्बर 2016 (शनिवार) को 04:00 बजे अपराह्न में किया जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप  में श्री अब्दुल बारी सिद्दीकी मंत्री, वित्त विभाग, बिहार सरकार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डाॅ0 मदन मोहन झा मंत्री, राजस्व एवं भूमि सुधार, बिहार सरकार एवं श्री मदन सहनी मंत्री, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, बिहार सरकार रहेंगे। कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति श्री कीर्ति झा आजाद, सांसद दरभंगा, श्री हुकुमदेव नारायण यादव, सांसद मधुबनी, श्री रामचन्द्र पासवान, सांसद समस्तीपुर, श्री शशि भूषण हजारी, विधायक, 78- कुशेश्वरस्थान, श्री सुनील चैधरी, विधायक, 80-बेनीपुर, श्री ललित कुमार यादव, विधायक, 82- दरभंगा ग्रामीण, श्री संजय सरावगी, 83 – दरभंगा शहरी, श्री अमर नाथ गामी, विधायक, 84- हायाघाट, श्री भोला यादव, विधायक, 85- बहादुरपुर, श्री फराज फातमी, विधायक, 86- केवटी, श्री जिवेश कुमार, विधायक, 87- जाले, श्री विजय कुमार मिश्र सदस्य, बिहार विधान परिषद्, श्री सुनील कुमार सिंह सदस्य, बिहार विधान परिषद्, श्री अर्जुन सहनी, सदस्य, बिहार विधान परिषद्, श्रीमति गीता देवी, अध्यक्ष, जिला परिषद्, दरभंगा, श्री गौड़ी पासवान, महापौर, दरभंगा नगर निगम, उपस्थित रहेंगे।

      ‘‘ मिथिला लोक उत्सव – 2016 में स्थानीय लोक पारंपरिक गीत  के साथ मुम्बई  के सुप्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा आकर्षक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। दिनांक 17 दिसम्बर 2016 को स्थानीय गीतो की प्रस्तुति विभिन्न स्थानीय गायक एवं गायिकाओं के द्वारा की जाएगी। सुप्रसिद्ध मैथिली गायकों में इस बार अनुपमा मिश्रा द्वारा मंगला-चरण (मिथिला गौरव गान), रंजना झा द्वारा विद्यापति संगीत लोक पारंपरिक गीत, दीपक कुमार झा द्वारा लोक गीत, वन्दना सिन्हा द्वारा लोक पारंपरिक गीत, श्वेता कुमारी द्वारा लोक गीत-संगीत, जूली झा द्वारा नव लोक गीत, शिखा कुमारी एवं सहेली द्वारा लोक नृत्य एवं नटराज डान्स एकेडमी (मोहित खण्डेवाल) द्वारा शिव तांडव एवं लोक नृत्य की प्रस्तुति होगी। साथ ही मुम्बई के अतिथि कलाकारों में इस बार फिल्मी जगत के सुप्रसिद्ध पाश्र्व सिने गायक फरीद अहमद व रीतु पाठक एवं मुम्बई का डान्स ग्रुप द्वारा फिल्मी गीत संगीत व नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी तथा काव्या शर्मा के द्वारा की उद्घोषण की जाएगी। दिनांक 18 दिसम्बर को मिथिला ग्राम – मंच ‘‘ दालान ’’ पर के कार्यक्रम के अन्तर्गत जट-जटिन, भुइयाँ बख्तौर, लोरिक गाथा, कारू-खिरहर,  दीना-भद्री गाथा की प्रस्तुति की जाएगी। तत्पश्चात् बहुभाषी कवि सम्मेलन स्थानीय व अतिथि कविगण के द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। पुरस्कार वितरण (मिथिला पेन्टिंग) माननीय अतिथिगण द्वारा, मंगला चरण व पारंपरिक गीत डाॅ0 सुषमा झा के द्वारा, गणेश वन्दना व लोक गीत केदार नाथ कुमर के द्वारा, मैथिली व हिन्दी गीत श्री मैथिली ठाकुर के द्वारा, मैथिली व लोक संगीत कुँज बिहारी के द्वारा, मैथिली लोक गीत पूनम मिश्रा के द्वारा, लोक नृत्य धरोहर मंच के द्वारा, समूह नृत्य सुष्टि ग्रुप (जय प्रकाशन ना0 पाठक) के द्वारा, फिल्मी गीत आशुतोष कुमार चैधरी के द्वारा, मैथिली व हिन्दी गीत साकेत बैरोलिया के द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। अन्त में मुम्बई के अतिथि कलाकारों में आदित्य नारायण, पाश्र्व सिने गायक एवं मुम्बई का डान्स ग्रुप के द्वारा फिल्मी गीत संगीत व नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी तथा काव्या द्वारा मंच संचालन किया जाएगा।

Check Also

दीक्षा क्लासेज लहेरियासराय के बच्चों ने इंटर रिजल्ट में डिस्टिंक्शन के साथ मारी बाजी

देखें वीडियो भी… दरभंगा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम आते ही दीक्षा क्लासेज के …

इंतजार खत्म :: BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां से अभी देखें रिजल्ट…

डेस्क। बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे …

ब्रह्मर्षि विकास संस्थान द्वारा निःशुल्क सामूहिक उपनयन सह प्रतिभा सम्मान महासम्मेलन एवं होली मिलन समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ब्रह्मर्षि विकास संस्थान के तत्वावधान में वैदिक रीति …