Breaking News

बिहार में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, IPS अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग

डेस्क। बिहार में फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। बिहार सरकार ने 15 आईपीएस अधिकारियों के साथ साथ बिहार पुलिस सेवा के दो अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया है। वहीं पटना में तीन सिटी एसपी समेत ग्रामीण एसपी और ट्रैफिक एसपी की पोस्टिंग की गयी है।

 

 

Advertisement

 

 

डिहरी, रोहतास के एसडीपीओ के पद पर कार्यरत शुभांक मिश्रा को पटना का सिटी एसपी(पूर्वी), पटना सिटी के एसडीपीओ सरथ आर.एस. को सिटी एसपी (पश्चिम) और पटना सदर की एसडीपीओ स्वीटी सहरावत को सिटी एसपी (मध्य) बनाया गया है. इसके अलावा विश्वजीत दयाल को पटना का ग्रामीण एसपी बनाया गया है. वहीं, बाढ़ के एसडीपीओ अपराजित को पटना का नया ट्रैफिक एसपी बनाया गया है।

 

Advertisement

राज्य सरकार ने फायर ब्रिगेड में तैनात विद्यासागर को मुजफ्फरपुर का ग्रामीण एसपी बनाया है। वहीं, फुलवारी शरीफ के एसडीपीओ पद पर तैनात विक्रम सिहाग को मुजफ्फरपुर का नया सिटी एसपी बनाया गया है। गया के शेरघाटी के एसडीपीओ के. रामदास को भागलपुर का नया सिटी एसपी बनाया गया है। पटना के ट्रैफिक एसपी अशोक कुमार चौधरी को दरभंगा का सिटी एसपी बनाया गया है‌।

 

 

बालू के अवैध कारोबार के मामले में निलंबन के बाद वेटिंग फॉर पोस्टिंग राकेश कुमार दूबे को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस का एआईजी बनाया गया है। वहीं. मुजफ्फरपुर के एएसपी कोटा किरण कुमार को डिहरी के एसडीपीओ पद पर तैनात किया गया है। पटना की एएसपी भावरे दीक्षा अरूण को सीआईडी का एएसपी बनाया गया है। मुंगेर के एएसपी शैलेंद्र सिंह को शेरघाटी का एसडीपीओ, भागलपुर के एएसपी अभिनव को पटना सदर का एसडीपीओ और पूर्णिया के एएसपी अतुलेश झा को पटना सिटी का एसडीपीओ बनाया गया है।

 

 

 

दो डीएसपी का भी ट्रांसफर

राज्य सरकार ने एसटीएफ के डीएसपी राकेश कुमार को बाढ़ का एसडीपीओ और पटना सचिवालय के डीएसपी सुशील कुमार को फुलवारी शरीफ का एसडीपीओ बनाया है। सुशील कुमार के पास सचिवालय डीएसपी का भी प्रभार रहेगा।

 

Check Also

प्रशांत किशोर आज करेंगे JSP उम्मीदवारों का ऐलान

डेस्क। बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। प्रशांत किशोर …

अभी-अभी :: 29 BAS अफसरों का तबादला, गोपालगंज के डीएम भी बदले

    डेस्क। बिहार में एक IAS और 29 BAS अफसरों का तबादला कर दिया …

बिहार पुलिस कर्मियों के लिए बड़ी खबर, होगी कार्रवाई

डेस्क। बिहार पुलिस जवानों के लिए बड़ी खबर आ रही है। अगर कोई पुलिसकर्मी ड्यूटी …

Trending Videos