दरभंगा : कोरोनावायरस को लेकर लॉक डाउन के बीच एसएसपी बाबूराम ने जिले में पूरी तरह प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए रविवार को स्वयं सुबह से लेकर शाम तक शहर में निकलकर मॉनिटरिंग करते रहे।
- पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश
- Meet one of Bihar’s youngest entrepreneur RAJESHWAR RANA
- लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
- मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
- कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
चौक चौराहों पर मटरगश्ती करने वाले लोगों को कार्रवाई करवाते हुए 106 बाइक को जब्त किया गया। जब्त किए गए वाहनों से 1 लाख 10 हजार रुपये जुर्माने के तौर पर राशि वसूली गई।
लहेरियासराय, कोतवाली, यातायात थाना, विश्वविद्यालय थानों पर एसएसपी काफी देर तक रुक कर लॉक डाउन में की गई कार्रवाई से अवगत होते रहे। थाना क्षेत्र के सभी पुलिस पदाधिकारियों को लॉक डाउन का मतलब समझाया पूर्णरूपेण बंदी।
बेवजह सड़क पर एक व्यक्ति भी नहीं दिखना चाहिए लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी। बेवजह सड़कों पर ना निकले यदि दुकानों में या सब्जी खरीदने जाते हैं तो सोशल डिस्टेंस बना कर खड़े हों। रविवार की सख्ती के बाद पूरी तरह सड़क विरान नजर आया। सड़कों पर पुलिस पूरी तरह तत्पर नजर आई।
वहीं दूसरी ओर एसएसपी बाबूराम ने रविवार को सब्जी मंडी में एक-एक सेक्शन फोर्स को प्रतिनियुक्त किया है। वही शहरी क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष को नगर निगम से संपर्क कर सब्जी विक्रेता का लिस्ट प्राप्त करने का निर्देश दिया। सब्जी विक्रेताओं और खरीदारों को सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखने को कहा।