दरभंगा : दिनांक 24.08.2016 को शाम 6 लगभग बजे दरभंगा जिला के लहेरियासराय स्टेशन ओवरब्रिज से बहादुरपुर निवासी अमित कुमार नामक एक 18 वर्षीय युवक को दो लड़कों ने ओवरब्रिज से नीचे फेंक दिया। जिस तरफ फेंक उधर गड्ढे में कीचड़ पानी था। इसलिए गड्ढे में गिरने के कारण अमित कुमार की जान बच गयी। फेकने वाले को जब स्थानीय लोगों ने खदेड़ा। मौके पर पहुँच कर थाना द्वारा आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।
Check Also
अब पेट्रोल पंपों से भी मिलेगा “छोटू” सिलेंडर
– छोटे उपयोगकर्ताओं के लिए कम कम औपचारिकता का कनेक्शन– 5 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर …