Breaking News

श्रमिकों की पुत्रियों को दसवीं व बारहवीं के बाद मिलेगी साइकिल

नगराम/लखनऊ ( प्रमोद राही ) : नगराम क्षेत्र में कई गांव के मजदूरों ने अपना नाम संत रविदास शिक्षा सहायता योजना में पंजीकृत कराया इस योजना में नगराम क्षेत्र के मितौली गांव के रहने वाले नीरज कश्यप वा सरवन ने पंजीकरण कराया वही इस योजना का लाभ लेने के लिए शिवपुरा के रहने वाले अरविंद व पियारा ने पंजीकरण कराया शहजादे पुर के रहने वाले अजय कुमारी व लव कुश के साथ कपेरा के रहने वाले रवि कांत चौरसिया ने भी संत रविदास शिक्षा सहायता योजना में अपना पंजीकरण कराया नगराम क्षेत्र के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की पुत्रियों को 10वीं व 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करके अगले कक्षा में दाखिला लेने पर विद्यालय जाने के लिए साइकिल दी जाएगी!

व पंजीकृत श्रमिकों को भी महीने के हिसाब से उनका पैसा दिया जाएगा संत रविदास शिक्षा सहायता योजना में संशोधन को राज्य सरकार से मंजूरी मिलने के बाद बृहस्पतिवार को  शासनादेश जारी कर दिया गया प्रमुख सचिव श्रम सुरेश चंद्रा ने बताया कि संशोधन के बाद श्रमिक की वह बेटियां साइकिल पाने की पात्र होंगी जो दसवीं या 12वीं पास करने के बाद पढ़ाई जारी रखेंगी ,उन्हें इसका प्रमाण देना होगा।यह लाभ अधिकतम दो बेटियों को ही मिलेगा जुड़वा होने पर तीसरी को भी लाभ मिल सकेगा एक बेटी को एक  बार ही साइकिल योजना का लाभ मिल सकेगा!


ऐसे कराएं पंजीकरण
श्रमिकों के पंजीकरण हेतु जिला श्रम कार्यालय एवं सीएससी केंद्र पर श्रमिक अपना पंजीयन करा सकते हैं क्या होगी पात्रता-जिस व्यक्ति का पंजीयन होना है वह 1 वर्ष में कम से कम 90 दिन निर्माण श्रमिक रूप के  में कार्य करता हो।आधार कार्ड छाया प्रति बैंक पासबुक की छायाप्रति 90 दिन कार्य करने का प्रमाण पत्र यह जानकारी प्रमुख सचिव सुरेश चंद्रा ने आधिकारिक रूप से दी।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Trending Videos