Breaking News

दरभंगा पहुंचे डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, विभिन्न विभागों से जुड़े कार्यों की समीक्षा की

डेस्क : दरभंगा समाहरणालय अवस्थित अम्बेडकर सभागार में बिहार के डिप्टी सीएम सह अतिरिक्त प्रभार वित्त व वाणिज्यकर तथा नगर विकास एवं आवास विभाग तार किशोर प्रसाद द्वारा दरभंगा जिले के राजस्व वसूली एवं नगर विकास विभाग की कार्यों की समीक्षा की गयी। वाणिज्यकर विभाग के अपर आयुक्त, वाणिज्य कर ने बताया कि वर्तमान वर्ष में अगस्त तक 4220 करोड़ रूपये की वसूली हुई है। इस प्रकार 41.9 प्रतिशत् की वृद्धि हुई है। निबंधन विभाग ने बताया कि इस वर्ष लक्ष्य के  विरुद्ध 94.60 प्रतिशत् राजस्व प्राप्ति हुई है।

जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि दिये गये लक्ष्य के विरूद्ध अबतक 118.6 प्रतिशत् वसूली हुई है, 20 करोड़ रूपये का लक्ष्य निर्धारित था, अबतक 23.80 करोड़ रूपये वसूली हुई है। खनन विभाग द्वारा बताया गया कि 3 करोड़ 35 लाख रूपये की वसूली की गयी है, जो लक्ष्य का 87.84 प्रतिशत् है। राष्ट्रीय बचत पदाधिकारी ने बताया कि 6.84 करोड़ रूपये की प्राप्ति हुई हैं, जो लक्ष्य का 41 प्रतिशत् है। नगर आयुक्त, नगर निगम ने बताया कि वर्ष 2021-22 में 35 योजनाएँ पूर्ण की गयी हैं।

दरभंगा बस स्टैंड के संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि दरभंगा बस स्टैंड को नगर विकास विभाग में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा गया है। ताकि इसका विकास किया जा सके। स्थानीय सांसद व विधायक की माँग पर बस स्टैंड को नगर विकास विभाग में शामिल करने की स्वीकृति देने, 14 करोड़ रूपये की लागत से महाराजी पुल का निर्माण एवं लोक सेवा का अधिकार अधिनियम नगर निकाय क्षेत्र में भी लागू करने की सहमति उपमुख्यमंत्री ने दी।

डिप्टी सीएम के आगमन पर जिलाधिकारी दरभंगा द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया गया। साथ ही बैठक में दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर एवं नगर विधायक संजय सरावगी द्वारा उन्हें मधुबनी पेंटिंग वाला पाग व शाल प्रदान कर तथा माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया।पंडासराय से कगवा गुमटी तक नाला निर्माण के संबंध में भी अग्रेतर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

बैठक में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सांसद, दरभंगा गोपाल जी ठाकुर, नगर विधायक संजय सरावगी, केवटी के विधायक मुरारी मोहन झा, हायाघाट के विधायक रामचन्द्र प्रसाद, अलीनगर के विधायक मिश्री लाल यादव, ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव राजेश रौशन, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम., उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा, अपर समाहर्त्ता विभूति रंजन चौधरी सहित संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा के आजमनगर में अंधाधुंध फायरिंग 3 जख्मी, लूट का प्रयास विफल लूटी गई बाइक बरामद

डेस्क। बाजार समिति से अपनी प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी को पिस्टल दिखाकर …

मंत्री मंगल पाण्डेय ने क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का किया शिलान्यास

दरभंगा। बिहार सरकार के स्वास्थ्य-सह-कृषि विभाग के मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा दरभंगा जिला अंतर्गत दरभंगा …

पूर्व विधायक प्रभाकर चौधरी के बेटे नीतीश प्रभाकर चौधरी ने शुरू किया जनसंपर्क : अलीनगर से विधानसभा चुनावी तैयारी शुरू

दरभंगा। अलीनगर विधानसभा से भावी उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव …

Trending Videos