Breaking News

मुख्यमंत्री के आदेशों के बावजूद भी पशु आश्रय केंद्रों की बदहाली नही हो पा रही दूर

चारे पानी व छाया के अभाव में तड़प तड़प कर मर रहे मवेशी

श्रीनिवास सिंह मोनू( बन्थरा/लखनऊ) :: क्षेत्र के पशु आश्रय केंद्रों में कैद बेजुबान चारे पानी व समुचित छाव की व्यवस्था ना होने से तड़प तड़प कर मरने को मजबूर हो रहे हैं। साथ ही बारिश के मौसम में पशु आश्रय केंद्रों में कैद बेजुबान तरह तरह की बीमारियों से भी जूझ रहे हैं। जिसका भी कोई समुचित उपाय नहीं है। वहीं पशुआश्रय केंद्रों पर चौकीदारी कर रहे ग्रामीणों को अभी तक कई महीने की मजदूरी तक मयस्सर नही हो पाई है जिससे उनमे जिम्मेदारो की लापरवाही को लेकर खाशा रोष ब्याप्त है । इतना ही नही गौशालाओं के पर्याप्त ना होने व जो भी हैं उनका नियमानुसार संचालन ना होने के चलते आवारा पशुओं का आतंक किसानों के खेतों से लेकर हाइवे तक इन दिनों चरम पर ब्याप्त है। शायद ही कोई ग्राम सभा हो जिसमें आवारा पशुओं का आतंक ब्याप्त न हो

जिससे क्षेत्रीय किसानों व ग्रामीणों में जिम्मेदारो की घोर लापरवाही को लेकर खाशा रोष पनप रहा है । उदाहरण के तौर पर ग्राम सभा नारायणपुर व दराब नगर बरकोता में पशु आश्रय केंद्र तो बना है लेकिन उसमें आज तक  पशुओं के रखवाने की व्यवस्था नहीं हो सकी है जिससे इन गांवों के किसानों को किसी भी प्रकार से राहत नहीं मिल सकी है साथ ही इन गाँव में बनी सड़क व चौराहे पशुओ के झुंडों से भरे रहते है। 
  इन्ही सब कारणों का नतीजा है कि आवारा घुमंतू  जानवरो का आतंक किसानों की फसलों पर है और किसानों की हजारों बीघे भूमि परती पड़ी है । जिससे क्षेत्रीय किसानों व ग्रामीणों में जिम्मेदारो के मनमाने रवैये को लेकर खाशा रोष ब्याप्त है।

(फेसबुक पर  Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं।  TWITER  पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए  YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Trending Videos