दरभंगा : समाहरणालय स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेदकर सभागार में सरस्वती पूजा के अवसर पर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी त्यागराजन एस.एम तथा वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने की। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने पूजा से संबंधित तैयारी जानकारी दी।
साथ ही सदस्योें से भी जानकारी प्राप्त की। समिति के सदस्यों ने जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक का अभिवादन किया एवं उन्हें शांति समिति के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। समिति के सदस्य ए. के. प्रधान ने विसर्जन के दौरान छेड़-छाड़ की घटना को रोकने, अश्लील तथा भड़काऊ गानों पर प्रतिबंध लगाने तथा साफ-सफाई की व्यवस्था करने का अनुरोध किया। इस मौके पर सुजीत, रूस्तक कुरैशी, राम कुमार झा, नवीन जायसवाल आदि उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर सी सी ए(बिहार कंट्रोल आॅफ क्राइम एक्ट) के तहत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने उत्पाद अधीक्षक को निर्देश दिया कि ब्रेथ एनालाइजर के साथ पेट्रोलिंग टीम को भ्रमणशील रखें ताकि शराब पीने की शिकायत पर आॅन द स्पॉट जांच कर कार्यवाही की जा सके। माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। पूजा/विसर्जन जुलूस के लिए लाइसेंस अनिवार्य है एवं सभी पूजा समितियों को अपने वालंटियर्स की सूची देना अनिवार्य है।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उन्होंने सभी थाना को गड़बड़ी फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही का निदेश पहले ही दे दिया है।