Breaking News

डीएम व एसएसपी नागरिकता कानून पर जागरुकता अभियान चलाएं : योगी

ललितपुर व जालौन में कामकाज पर नाराजगी

राज प्रताप सिंह
लखनऊ ब्यूरो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक नागरिकता कानून, एनआरसी व एनपीआर जैसे मामलों में जनता को जागरुक करें। अल्पसंख्यक वर्ग में फैलाये गए भ्रम को दूर करें। जनता को बताएं कि सीएए नागरिकता देने का कानून है, लेने का नहीं।
मुख्यमंत्री मंगलवार देर रात अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में यह बात कही। उन्होंने वीडियो क्लिपिंग के माध्यम से उपद्रवियों को चिन्ह्ति करते हुए उन्हें एक सप्ताह का नोटिस देते हुए नुकसान की भरपाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एनएचआरसी से भी इन वीडियो क्लिपिंग्स को शेयर किया जाए।

सभी पात्रों को कंबल बाटें जाएं

मुख्यमंत्री ने कम्बल वितरण, अलाव जलाने, रैन बसेरों की स्थापना करने के निर्देश दिए। रैन बसेरों में रहने वाले लोगों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराते हुए इन्हें वर्ष पर्यन्त चलाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी प्रतिदिन रैन बसेरों का दौरा भी करें। राहत आयुक्त ने बताया कि प्रदेश में अब तक गरीबों को 4.60 लाख कम्बल वितरित किए जा चुके हैं।

गोवंश संरक्षण केंद्रों की व्यवस्था ठीक हो

मुख्यमंत्री ने कहा कि निराश्रित गोवंश को गौ-संरक्षण केन्द्रों में रखने तथा पशुओं के चारे और पानी की व्यवस्था करने के साथ-साथ गोवंश को ठण्ड से बचाने के लिए अलाव जलाने की व्यवस्था ठीक हो। उन्होंने कहा कि गौ-संरक्षण केन्द्र की स्थापना ब्लाॅक या तहसील स्तर पर ही की जाए। सीएम इस मामले में ललितपुर व जालौन में हुए काम से असंतुष्ट दिखे और उन्होंने थोड़ी नाराजगी भी जताई।
स्वच्छा सर्वेक्षण में प्रदेश की रैंकिंग सुधारी जाए
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 04 जनवरी, 2020 से स्वच्छता सर्वेक्षण की शुरुआत हो रही है। उन्होंने इसके तहत प्रदेश की रैंकिंग सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारी अपने-अपने जनपदों की साफ-सफाई सुनिश्चित करें।

युवा महोत्सव की तैयारी करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि 12 जनवरी, 2020 से युवा महोत्सव होगा। डीएम कर्मठ युवाओं को इसमें भाग लेने के लिए चिन्ह्ति कर आयोजकों को सूची दें। उन्होंने कहा कि आगामी 02 फरवरी, 2020 से प्रदेश के प्रत्येक पीएचसी पर प्रत्येक रविवार आरोग्य मेले आयोजित किए जाएंगे। इसमें डाॅक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ इत्यादि मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री आगाह किया जनवरी महीने में कई संगठनों का विरोध प्रदर्शन सम्भावित है। उन्होंने सभी अधिकारी सतर्क रहें।
जनगणना कर्मी लाभार्थी का ब्यौरा रखें
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनगणना कर्मी सरकारी योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लोगों के ब्यौरे को भी अपने प्रोफार्मा में शामिल करें। वे किस योजना से लाभान्वित हुए, इसका उल्लेख काॅलम बनाकर किया जाए।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Trending Videos