सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट : जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मति को लेकर बैठक आयोजित की गयी।
- पटना में दरभंगा डीएम एसएसपी सिविल सर्जन हुए सम्मानित, एम्स शिलान्यास में किए उत्कृष्ट कार्य
- दरभंगा जिलाधिकारी ने मकर संक्रांति महोत्सव का किया शुभारंभ, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
- विधायक विनय कुमार चौधरी ने जन्मदिन पर काटा केक, जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने दी बधाई
- Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
बैठक में कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, बेनीपुर को सतीघाट-राजघाट सड़क की मरम्मति शीघ्र करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बेनीपुर सरदार टोला, जरिसो में पानी भर गया है, जिसके कारण सड़क में भी कटाव हो रहा है। पानी उतरते ही इस सड़क की मरम्मति करा दी जाए।
उन्होंने पथ निर्माण विभाग, दरभंगा प्रमण्डल को अपने कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता के माध्यम से बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों का सर्वेक्षण कराकर शीघ्र मरम्मति करवाने के निर्देश दिये। पथ निर्माण प्रमण्डल, बेनीपुर को भी यही निर्देश दिया गया।
जिला आपदा प्रबंधन प्रभारी सत्यम सहाय ने बताया कि कुशेश्वरस्थान अंचल में जल स्तर में वृद्धि हुई हैं, इसके तीन पंचायत पूर्णतः एवं 03 पंचायत आंशिक रूप से बाढ़ प्रभावित हुआ है। जिले में बाढ़ प्रभावित पंचायतों की संख्या बढ़कर 105 हो गयी है, जिनमें 38 पंचायत पुर्णतः एवं 67 पंचायत आंशिक रूप से बाढ़ प्रभावित हैं।
बैठक में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला आपदा प्रभारी सत्यम सहाय, जिला कृषि पदाधिकारी एवं कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।