Breaking News

क्षतिग्रस्त सड़कों का तुरंत मरम्मत करवाने का‌ डीएम ने दिए निर्देश

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट : जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मति को लेकर बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, बेनीपुर को सतीघाट-राजघाट सड़क की मरम्मति शीघ्र करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बेनीपुर सरदार टोला, जरिसो में पानी भर गया है, जिसके कारण सड़क में भी कटाव हो रहा है। पानी उतरते ही इस सड़क की मरम्मति करा दी जाए।

डीएम डॉ त्यागराजन एस एम

उन्होंने पथ निर्माण विभाग, दरभंगा प्रमण्डल को अपने कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता के माध्यम से बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों का सर्वेक्षण कराकर शीघ्र मरम्मति करवाने के निर्देश दिये। पथ निर्माण प्रमण्डल, बेनीपुर को भी यही निर्देश दिया गया।

Ambedkar Hall Collectorate Darbhanga

जिला आपदा प्रबंधन प्रभारी सत्यम सहाय ने बताया कि कुशेश्वरस्थान अंचल में जल स्तर में वृद्धि हुई हैं, इसके तीन पंचायत पूर्णतः एवं 03 पंचायत आंशिक रूप से बाढ़ प्रभावित हुआ है। जिले में बाढ़ प्रभावित पंचायतों की संख्या बढ़कर 105 हो गयी है, जिनमें 38 पंचायत पुर्णतः एवं 67 पंचायत आंशिक रूप से बाढ़ प्रभावित हैं।

Polytechnic Guru Darbhanga

बैठक में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला आपदा प्रभारी सत्यम सहाय, जिला कृषि पदाधिकारी एवं कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।

Check Also

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 को, दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा केंद्र

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला दंडाधिकारी राजीव रौशन द्वारा बताया गया कि …

बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा के सैदनगर पब्लिक द्वारा पुलिस टीम पर …

दरभंगा :: BJP नेता से मारपीट, डीएमसीएच में चल रहा इलाज

  देखें वीडियो भी…      सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। बीजेपी लहेरियासराय …

Trending Videos