Breaking News

केवटी में डीएम द्वारा जनता दरबार शनिवार को, ग्रामीण विकास शिविर में लोगों की समस्याओं का ‘ऑन द स्टॉप’ होगा निराकरण

दरभंगा : सरकार के विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-साधारण को सुगमता से उपलब्ध कराने, योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं इसमें उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए दिनांक 01 फरवरी 2020 को केवटी प्रखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत राज- असराहा में जनता दरबार/ग्रामीण विकास शिविर का आयोजन किया गया है।

इस विकास शिविर में उक्त पंचायत के लोगों के समस्याओं का ऑन द स्टॉप निराकरण किया जायेगा एवं सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा । जिला पदाधिकारी, दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा शिविर के सफल आयोजन हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को निदेश जारी कर दिया गया है।


इस शिविर में राजस्व एवं आपदा, पेंशन, स्वास्थ्य एवं आई.सी.डी.एस., शिक्षा, कल्याण एवं पशुपालन, जीविका, आपूर्ति, बैकिंग एवं श्रम, कृषि, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, पी.एच.ई.डी./नलकूप एवं सिंचाई विभाग के द्वारा स्टॉल लगाकर अपने-अपने विभागों के कार्यों एवं योजनाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा।
इसमें अपर समाहर्त्ता, दरभंगा श्री विभूति रंजन चौधरी द्वारा भू- राजस्व, भूमि – विवाद मामलों का निष्पादन, अतिक्रमण संबंधित मामलों का निष्पादन आदि कार्य किया जायेगा।
सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, दरभंगा श्री रवि शंकर तिवारी द्वारा सामाजिक सुरक्षा विभाग के पेंशन से संबंधि संबंधित मामलों का निष्पादन किया जायेगा।


सिविल सर्जन, दरभंगा डॉ. ए.के झा एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी श्रीमति अलका आम्रपाली द्वारा क्रमशः स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा जननी बाल सुरक्षा अभियान, महादलित टोले में साफ-सफाई, ग्राम स्वच्छता कमिटी के माध्यम से सम्पूर्ण पंचायत में ब्लीचिंग पाउडर/डी.डी.टी. का छिड़काव, आँगनवाड़ी केन्द्रों की समीक्षा एवं अन्य योजनाओं से संबंधित कार्यों का निष्पादन किया जायेगा।
जिला शिक्षा पदाधिकारी, दरभंगा श्री महेश प्रसाद सिंह द्वारा शिक्षा विभाग से संबंधित कार्यों यथा – विद्यालयों में एम.डी.एम. का संचालन एवं पाठ्य पुस्तकों का वितरण आदि का निष्पादन किया जायेगा.
जिला कल्याण पदाधिकारी, दरभंगा श्री विनोद कुमार द्वारा कल्याण विभाग एवं जिला पशुपालन पदाधिकारी, दरभंगा द्वारा पशुपालन विभाग के कार्यों यथा – अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति योजना, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति योजना, निःशुल्क टीकाकरण अभियान एवं पशु कल्याण संबंधी विभिन्न योजनाओं का निष्पादन किया जायेगा।
जिला प्रबंधक, जीविका द्वारा जीविका समूह की गति विधियाँ एवं अन्यान्य कार्यों का निष्पादन किया जायेगा।
जिला आपूर्त्ति पदाधिकारी द्वारा किरासन तेल/खाद्यान्न उठाव एवं वितरण, राशन कार्ड आवेदन/वितरण, पी.डी.एस. दुकान का निरीक्षण, आधार सिडिंग कर अयोग्य लाभार्थियों को हटाना एवं योग्य लाभार्थियों को पी.एच.एच. एवं ए.ए.वाई. में शामिल करने से संबंधित कार्यों का निष्पादन किया जायेगा।
एल.डी.एम. दरभंगा द्वारा बैकिंग कार्यों का निष्पादन किया जायेगा एवं श्रम अधीक्षक द्वारा श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का निष्पादन किया जायेगा।
जिला कृषि पदाधिकारी, दरभंगा श्री समीर कुमार द्वारा कृषि विभाग के कार्यों यथा – प्रमाणित बीज वितरण, संकर बीज वितरण, जैविक खेती प्रोत्साहन कार्यक्रम, फसल पद्धति आधारित प्रत्यक्ष सह प्रशिक्षण व अन्य संबंधित सभी मामलों का निष्पादन किया जाएगा।
उप विकास आयुक्त, दरभंगा डॉ. कारी महतो, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल एवं कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, दरभंगा द्वारा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण विभाग के कार्यों यथा – मनरेगा जॉब कार्ड सृजन, लंबित दावा भुगतान, स्वच्छता अभियान एवं खुले में शौच मुक्त मिशन, स्वच्छ भारत मिशन/निर्मित शौचालयों का लंबित भुगतान, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवासों का जियो टैगिग, निबंधन, किस्तों का भुगतान, पूर्णता, वास स्थल क्रय सहायता योजना से संबधित मामलों का निष्पादन किया जायेगा।
कार्यपालक अभियंता पी.एच.ई.डी.दरभंगा, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमण्डल, दरभंगा एवं कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमण्डल, दरभंगा द्वारा क्रमशः खराब पड़े चापाकलों की मरम्मति/चालू करना, खराब पड़े नलकूपों को चालू करना एवं सिंचाई से संबंधित मामलों का निष्पादन किया जायेगा।

Check Also

दरभंगा के आजमनगर में अंधाधुंध फायरिंग 3 जख्मी, लूट का प्रयास विफल लूटी गई बाइक बरामद

डेस्क। बाजार समिति से अपनी प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी को पिस्टल दिखाकर …

मंत्री मंगल पाण्डेय ने क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का किया शिलान्यास

दरभंगा। बिहार सरकार के स्वास्थ्य-सह-कृषि विभाग के मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा दरभंगा जिला अंतर्गत दरभंगा …

पूर्व विधायक प्रभाकर चौधरी के बेटे नीतीश प्रभाकर चौधरी ने शुरू किया जनसंपर्क : अलीनगर से विधानसभा चुनावी तैयारी शुरू

दरभंगा। अलीनगर विधानसभा से भावी उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव …

Trending Videos