डेस्क : दरभंगा जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने बहेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। सॉफ्टवेयर एक्ट के तहत मातृत्व मृत्यु दर कम करने के लिए चलाये जा रहे इस कार्यक्रम का इस दौरान उन्होंने समीक्षा भी की।
मृत्यु दर निम्न रहने के कारण जिलाधिकारी ने बहेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निरीक्षण करने वे पहुंचे थे। एक्ट के तहत टीम में एएनएम, आशा, जीविका के कर्मी को स्वास्थ्य सहेली नाम देकर साथ किया गया और सबको गठित कर 3457 गर्भवती महिलाओं का पंजीयन किया गया।
जिसमें एप के माध्यम से 56 अलर्ट पर रखा गया है। जिसकी देख-रेख की जा रही है, ताकि समय पर डीएमसीएच में उन्हें ले जाकर सुरक्षित डिलेवरी करायी जा सके।
- पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश
- Meet one of Bihar’s youngest entrepreneur RAJESHWAR RANA
- लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
- मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
- कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
इस मौके पर जिलाधिकारी ने प्रसव कक्ष में मक्खी अधिक रहने पर और शल्य कक्ष में कुर्सी पर अन्य सामान रहने पर नाराजगी व्यक्त की।
जिलाधिकारी के साथ सिविल सर्जन डा. अमरेन्द्र नारायण झा, प्रभारी डा. अमरनाथ झा, डा. नर्मदा कुपुस्वामी, डा. श्रद्धा, डा. स्रेही, डा. अर्चना, डा. मृत्युंजय, रीणा, राजेश रंजन, अनुमंडलाधिकारी प्रदीप कुमार झा, अंचलाधिकारी पंकज कुमार झा आदि उपस्थित थे।