Breaking News

बहेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का डीएम ने किया निरीक्षण, प्रसव कक्ष में मक्खी अधिक रहने पर जतायी नाराजगी

डेस्क : दरभंगा जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने बहेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। सॉफ्टवेयर एक्ट के तहत मातृत्व मृत्यु दर कम करने के लिए चलाये जा रहे इस कार्यक्रम का इस दौरान उन्होंने समीक्षा भी की।

मृत्यु दर निम्न रहने के कारण जिलाधिकारी ने बहेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निरीक्षण करने वे पहुंचे थे। एक्ट के तहत टीम में एएनएम, आशा, जीविका के कर्मी को स्वास्थ्य सहेली नाम देकर साथ किया गया और सबको गठित कर 3457 गर्भवती महिलाओं का पंजीयन किया गया।

जिसमें एप के माध्यम से 56 अलर्ट पर रखा गया है। जिसकी देख-रेख की जा रही है, ताकि समय पर डीएमसीएच में उन्हें ले जाकर सुरक्षित डिलेवरी करायी जा सके।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने प्रसव कक्ष में मक्खी अधिक रहने पर और शल्य कक्ष में कुर्सी पर अन्य सामान रहने पर नाराजगी व्यक्त की।

जिलाधिकारी के साथ सिविल सर्जन डा. अमरेन्द्र नारायण झा, प्रभारी डा. अमरनाथ झा, डा. नर्मदा कुपुस्वामी, डा. श्रद्धा, डा. स्रेही, डा. अर्चना, डा. मृत्युंजय, रीणा, राजेश रंजन, अनुमंडलाधिकारी प्रदीप कुमार झा, अंचलाधिकारी पंकज कुमार झा आदि उपस्थित थे।

Check Also

सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी

सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल, दरभंगा का तीसरा वार्षिक स्पोर्ट्स मीट आयोजित, शानदार कार्यक्रम के साथ हुई …

दरभंगा के ओमेगा स्टडी सेंटर का जलवा बरकरार

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जेइइ मेंस में ओमेगा स्टडी सेंटर, दरभंगा …

अपोलो कोलकाता में शुरू हुए इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजी और माइक्रो न्यूरो सर्जरी को लेकर दरभंगा में मेडिकल जागरूकता कार्यक्रम

विजय भारती दरभंगा। अपोलो मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल्स कोलकाता ने होटल मीना ऑरम इन, दरभंगा में  चिकित्सा …

Trending Videos