Breaking News

बहेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का डीएम ने किया निरीक्षण, प्रसव कक्ष में मक्खी अधिक रहने पर जतायी नाराजगी

डेस्क : दरभंगा जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने बहेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। सॉफ्टवेयर एक्ट के तहत मातृत्व मृत्यु दर कम करने के लिए चलाये जा रहे इस कार्यक्रम का इस दौरान उन्होंने समीक्षा भी की।

मृत्यु दर निम्न रहने के कारण जिलाधिकारी ने बहेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निरीक्षण करने वे पहुंचे थे। एक्ट के तहत टीम में एएनएम, आशा, जीविका के कर्मी को स्वास्थ्य सहेली नाम देकर साथ किया गया और सबको गठित कर 3457 गर्भवती महिलाओं का पंजीयन किया गया।

जिसमें एप के माध्यम से 56 अलर्ट पर रखा गया है। जिसकी देख-रेख की जा रही है, ताकि समय पर डीएमसीएच में उन्हें ले जाकर सुरक्षित डिलेवरी करायी जा सके।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने प्रसव कक्ष में मक्खी अधिक रहने पर और शल्य कक्ष में कुर्सी पर अन्य सामान रहने पर नाराजगी व्यक्त की।

जिलाधिकारी के साथ सिविल सर्जन डा. अमरेन्द्र नारायण झा, प्रभारी डा. अमरनाथ झा, डा. नर्मदा कुपुस्वामी, डा. श्रद्धा, डा. स्रेही, डा. अर्चना, डा. मृत्युंजय, रीणा, राजेश रंजन, अनुमंडलाधिकारी प्रदीप कुमार झा, अंचलाधिकारी पंकज कुमार झा आदि उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा झंझारपुर समेत पांच सीटों को साधेंगे पीएम मोदी

डेस्क। पीएम मोदी आज दरभंगा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा के जरिए पीएम …

एडीजे प्रथम श्री रामाकांत की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

दरभंगा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी के निर्देशानुसार …

दरभंगा :: 06 मई से 08 मई तक होगा ए.वी.एस.सी/ए.वी.पी.डी का मतदान, बनाए गए 23 मतदान दल

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि लोक सभा आम चुनाव-2024 के …