दरभंगा : मिल्लत कॉलेज के प्रधानाचार्य डा रहमतुल्लाह को डॉक्टर मोहम्मद जियाउल हक नोमानी अवार्ड से मिल्लत कॉलेज के प्रांगण में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने मैक्सिमाइंड हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर चेयरमैन डॉक्टर अहमद नसीम आरजू एवं सीईओ सज्जाद अहमद और सभी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के मेंबर्स को उन्होंने अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
उन्होंने कहा कि आज के युग में दरभंगा में उत्तर बिहार मैक्सिमाइंड हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली ने पारामेडिकल, नर्सिंग कॉलेज एवं फार्मेसी लाइन में काम करने जा रही है यह बहुत बड़ी बात है। इस काम को करने के लिए जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। विदित हो कि ये पारामेडिकल ईंसटिचयुट डॉक्टर अब्दुल वहाब साहब के नर्सिंग हॉस्पिटल अलहिलाल नर्सिंग हॉस्पिटल के अंदर शुरु किया गया है। यहाँ डॉक्टर की पूरी टीम है और अत्याधुनिक इक्विपमेंट्स और इंस्ट्रुमेंट्स से लैस पूरी डिपार्टमेंट है। उन्होंने कहा कि हमें यह बताते हुए खुशी महसूस हो रही है कि डॉक्टर नसीम आरजू जैसे नौजवान समाजसेवक ने समाज को एजुकेशन लाइन में भी कुछ देने का इरादा क्या है। मैं शाहिद अतहर जो एक अच्छे समाजसेवक मिथिलांचल ही नहीं उत्तर बिहार में लगभग हर जिले में जाने पहचाने जाते हैं।
अच्छे सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जिन्होंने समाजिक बहुत काम किया है। डॉक्टर आरजू के साथ हमने इनको हमेशा हर मोड़ पर उनके साथ देखा है। शाहिद अतहर कि अपने आप में एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में पहचान है। डॉक्टर अहमद नसीम आरजू और शाहिद अतहर मिलकर जो काम करेंगे इंशाअल्लाह समाज को बहुत बड़ा फायदा मिलेगा।
दरभंगा में एम्स की स्थापना को लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री का दिल्ली में करेंगे घेराव – डॉ. बैजू