युवा गौरव । मुकेश कुमार (लखनऊ) :: राजधानी लखनऊ के डा० शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विवि में 1 जुलाई को अभिनव दीप ने अपने छात्र साथियों के साथ डॉ बिधान चंद्र जंयती मनायी और कहा की डॉ बिधान चंद्र की जयंती को ही भारत सरकार ने राष्ट्रीय डॉ दिवस घोषित कर दिया और राष्ट्रीय डॉ दिवस पर डॉ० शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुर्नवास विश्वविद्याय के ललित कला विभाग के छात्र अभिनव दीप जो लखीमपुर के निवासी है उन्होंने एक छोटी सी टेबलेट (दवाई) डॉ बिधान की बहुत ही छोटी तस्वीर बनाई यह तस्वीर 8 मिली मीटर छोटी है
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
मतलब 1 सेंटीमीटर से भी छोटी यही नही अभिनव ने यह भी बताया की राष्ट्रीय डॉ दिवस पर बनाकर डॉ बिधान चंद्र जी को श्रंद्धाजलि दी और उससे पहले अभिनव ने बादाम पर ,पतियों पर सूक्ष्म तस्वीरे बनाई है अभिनव ने यह भी बताया की यह सब पेंटिंग्स बनाने की प्रेरणा उनके प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद व प्रोफेसर सुनीता शर्मा व प्रोफेसर अवधेश मिश्रा से मिलती है व सभी अध्यापक अभिनव का समय समय पर मागदर्शन करते रहते हुए आगे कुछ और भी करने का आशिर्वाद दिया
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)