पटना (संजय कुमार मुनचुन) : 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक नेत्र दान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस अवसर पर लोगो को नेत्र दान के लिए जागरूक करने के लिए द्रष्टिपुंज नेत्रालय ने साइकिल रैली निकाली।
इस अवसर पर निदेशक डॉ सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि भारत में लाखों लोग कार्निया की खराबी की वजह से नेत्रहीनता से ग्रस्त हैं। ऐसे मे नेत्र दान से उन लोगो को पुनः द्रष्टि प्रदान की जा सकती है।
- दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
- “भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
- संविधान दिवस :: हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण…. दरभंगा डीएम ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को याद दिलाया प्रस्तावना
- नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित
- उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित
निदेशक डॉ रणधीर झा ने कहा कि भारत मे प्रत्यारोपण के लिए कार्निया की भारी कमी है, ऐसे मे नेत्रदान के लिए लोगों को जागरूक करना बहुत आवश्यक है।
कार्निया विशेषज्ञ डॉ वन्दना कुमारी ने बिहार मे अधिक से अधिक नेत्र बैंक स्थापित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस अवसर पर निदेशक डॉ निम्मी रानी भी मौजूद थी।