Breaking News

दशहरी गांव अब होगा पर्यटन स्थल

लखनऊ ब्यूरो :: दशहरी गांव व दशहरी के 155 वर्ष पुराने वृक्ष को पर्यटन से जोड़ने के लिए सरकार ने दशहरी से मोहन रोड तक सड़क व मार्ग प्रकाश की व्यवस्था करने जा रही है। इसके लिए मंडी परिषद ने एक करोड़ 43 लाख रुपये सड़क निर्माण के लिए जारी कर दिए हैं।
आम उत्पादक व नेशनल एवार्ड विजेता एससी शुक्ला ने बताया कि आमों के विकास के लिए किए गए प्रयास अब रंग लाने लगे हैं। दशहरी गांव व यहां दशहरी वृक्ष को पर्यटन से जोड़ने के लिए 2015 में तत्कालीन राज्यपाल रामनाईक ने प्रदेश सरकार को अपनी संस्तुति भेजी थी। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को दशहरी क्षेत्र के विकास के लिए दशहरी से मोहान रोड तक सड़क व प्रकाश की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

एससी शुक्ला का कहना है कि सड़क और प्रकाश के लिए राशि स्वीकृत होने के कारण अब जल्द ही कार्य भी शुरू करा दिया जाएगा ऐसी जानकारी उन्हें शासन की तरफ से दी गई है। जिससे आगरा एक्सप्रेस वे से लखनऊ के प्रसिद्ध बाग आचर्ड ऑफ वंडर, नरौरा होते हुए दशहरी, काकोरी शहीद स्थल तथा वाया वसंत कुंज व इमामबाड़ा तक पर्यटन एक सूत्र में आ जाएंगे।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …