Breaking News

चुनाव 2019 :: “रोड नहीं तो वोट नहीं” का नारा बुलंद, 3 गाँव के सभी मतदाता करेंगे वोट बहिष्कार

दरभंगा : जिला के बहादुरपुर प्रखंड अंतर्गत रामभद्रपुर पंचायत के 3 गांव के लगभग 3000 संख्या वाली ग्रामीणों ने लगभग 20 वर्षों से सड़क के निर्माण नहीं होने के आक्रोश में वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। जिसमें श्रीदिलपुर ,श्रीराम पिपरा, जीवनपट्टी भवानीपुर निमैथि, के ग्रामीणों को सुरहाचट्टी के मुख्य सड़क से रामभद्रपुर मुंशी चौक होते हुए श्रीराम, पिपरा, जीवनपट्टी को जोड़ने वाली सड़क पिछले 20 वर्षों से जर्जर की स्थिति बनी हुई है पर कोई जनप्रतिनिधि के द्वारा सड़क कि निर्माण नहीं कराया जा रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों में जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश दिखाई दे रहा है।

सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों के द्वारा कई बार जिला प्रशासन एवं मुख्यमंत्री विधायक सांसद को पत्र के माध्यम से निर्माण कराने के लिए लगा चुके हैं। ग्रामीण गुहार पर किसी ने नहीं सुनी। ग्रामीणों की बात और नहीं बन सकी सड़क। ग्रामीणों का कहना यह है कि पिछले लगभग 2002 ई. से ही जनप्रतिनिधियों को इस जर्जर सड़क के बारे में अवगत कराया गया है और जनप्रतिनिधियों के द्वारा सिर्फ और सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है और आज तक यह सड़क निर्माण नहीं कराया गया है। जिसके कारण से लगभग दर्जनों गांव प्रभावित होते हैं। जिन्हें बाजार जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

इन सभी बातों से आक्रोश में आकर बुधवार को ग्रामीणों ने बैठक कर निर्णय लिया की लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार कर दिया जाएगा। क्योंकि रोड नहीं तो वोट नहीं देने की ग्रामीण कामेश्वर कुंवर, मुकेश कुमार अभिमन्यु कुंवर, राम शिव कुंवर, श्याम लाल मुखिया, सुभाष कुंवर रामचंद्र कुंवर, नागेश्वर कुमार सुशील कुमार, मिश्रा राम, रामविलास महतो, मुंशी जी नंदलाल राम, डॉ. जगदीश मंडल, मो. अलाउद्दीन, मो. अजीज, मो. अब्दुलबारी हसन, रामप्रसाद कुंवर, सुशील सिंह ने संकल्प लिया है।

Check Also

शिक्षकों का चरित्र निर्माण देश निर्माण की कुंजी: जीवेश कुमार

जाले। पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री जीवेश कुमार ने कहा कि देश का निर्माण …

दरभंगा :: 151वां जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा जिला के 151वाँ स्थापना दिवस समारोह-2025 …

क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा श्यामा माई मंदिर गेट के समीप सर्वे …

Trending Videos