Breaking News

चुनाव आयोग के निर्देश की प्रिन्टिंग प्रेस ने की अवहेलना तो होगी कार्रवाई – डीएम

दरभंगा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा कार्यालय प्रकोष्ठ में जिले के सभी प्रिन्टिंग प्रेस के व्यवस्थापकों के साथ बैठक कर उन्हें चुनाव प्रचार सामग्री छापने हेतु निर्वाचन आयोग के प्रावधानों से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि मुद्रित सभी सामग्री पर प्रकाशक द्वारा मुद्रक तथा प्रकाशक का नाम एवं पता का स्पष्ट रूप से उल्लेख रहना अनिवार्य है। अत: कोई भी प्रिन्टिंग प्रेस ऐसे कोई भी सामग्री को प्रकाशित नहीं करेगा जिस पर मुद्रक एवं प्रकाशक का नाम मुद्रित नहीं है।

प्रिंटिंग प्रेस के व्यवस्थापकों के साथ बैठक में डीएम

कोई मुद्रणालय द्वारा किसी भी पम्फलेट एवं पोस्टर आदि का मुद्रण नहीं किया जाएगा, जबतक कि प्रकाशक की पहचान की घोषणा उनके द्वारा हस्ताक्षरित तथा दो व्यक्ति जो उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानते हों, द्वारा सत्यापित न हो। यह घोषणा आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र परिशिष्ट- क में प्राप्त किया जाएगा। मुद्रणालय के व्यवस्थापक को निदेश दिया गया कि प्रचार सामग्री मुद्रित होने के तीन दिनों के अन्दर प्रत्येक मुद्रित सामग्री की तीन अतिरिक्त सामग्रियां सहित विहित प्रपत्र में प्रकाशक की घोषणा (परिशिष्ट – क) तथा परिशिष्ट-ख में अपेक्षित सूचना के साथ, मीडिया कोषांग जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी, दरभंगा के कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रिन्टिंग प्रेस के व्यवस्थापकों को बताया गया कि यदि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रावधानों का किसी भी स्तर पर उल्लंघन होता है, तो वह एक अवधि जो कि छ: माह तक बढ़ाई जा सकती है या फिर अर्थदंड जो कि 2000/- तक बढ़ाया जा सकता है या दोनों दंडनीय है। उन्होनें बताया कि अनुभाग 127 ए के अनुबंध/प्रावधानों का उल्लंघन तथा निर्वाचन आयोग के उपरोक्त निदेर्शों का उल्लंघन होने पर गंभीरता से लिया जाएगा, जो कि यथोचित मामलों में राज्य के प्रसंगिक कानून के अन्तर्गत प्रिन्टिंग प्रेस का लाईसेंस रद्द करना भी शामिल होगा।

Check Also

शिक्षकों का चरित्र निर्माण देश निर्माण की कुंजी: जीवेश कुमार

जाले। पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री जीवेश कुमार ने कहा कि देश का निर्माण …

दरभंगा :: 151वां जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा जिला के 151वाँ स्थापना दिवस समारोह-2025 …

क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा श्यामा माई मंदिर गेट के समीप सर्वे …

Trending Videos