Breaking News

69000 शिक्षक भर्ती मामले में फाइनल सुनवाई आज

राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो। प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक शिक्षकों की भर्ती मामले में राज्य सरकार समेत अन्य अभ्यर्थियों की विशेष अपीलों पर हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में फाइनल सुनवाई आज होगी। 
न्यायमूर्ति पंकज कुमार जायसवाल और न्यायमूर्ति करुणेश सिंह पवार की खंडपीठ के समक्ष इन अपीलों पर बीते सोमवार को भी सुनवाई जारी रही। इनमें एकल न्यायाधीश के उस फैसले व आदेश को चुनौती दी गई है, जिसमें भर्ती परीक्षा में न्यूनतम अर्हता अंक सामान्य वर्ग के लिए 45 फीसदी और आरक्षित वर्ग के लिए 40 फीसदी रखे जाने के निर्देश सरकार को दिए गए थे।


उधर, बाराबंकी में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में फेल होने से क्षुब्ध एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। इससे परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।पुलिस के मुताबिक फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम गांगेमऊ निवासी कुलदीप कुमार (30) पुत्र त्रिभुवन कुमार सिंह का शव मंगलवार को गांव के बाहर पेड़ से लटका मिला। कुलदीप के गले में फंदा कसा था।


त्रिभुवन ने बताया कि कुलदीप ने टीईटी दिया था। सात फरवरी को रिजल्ट आया तो उसमें वह फेल हो गया था। इसके बाद से काफी निराश रहता था। परिवारीजनों ने समझाया लेकिन वह गुमसुम रह रहा था।फेल होने के चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसएसआई संतोष उपाध्याय ने बताया कि परीक्षा में फेल होने के कारण कुलदीप ने आत्महत्या की। जांच की जा रही है।


एक निजी विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने के साथ कुलदीप शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहा था। ग्रामीणों के मुताबिक उसकी दो बड़ी बहनों का विवाह हो चुका है। छोटा भाई प्रदीप लखनऊ में एक निजी कंपनी में कार्य करता है। उसके पिता त्रिभुवन खेती करते हैं। बेटी की मौत के बाद पिता व मां रेखा देवी बेहाल हैं।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Trending Videos