दरभंगा : जन वितरण प्रणाली के तहत लाभार्थियों के बीच खाद्यान्न एवं के – आयल आदि की बिक्री करने में पूरी पारदर्शिता बरतने के उद्देश्य से जिला के पीडीएस दुकानदारों को e- POS मशीन उपलब्ध कराया गया है.
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
लेकिन ऐसी शिकायतें प्राप्त हो रहीं है कि कतिपय डीलरों द्वारा e- POS मशीन में छेड़ छाड़ कर पहले इसे क्षतिग्रस्त कर दिया जाता है एवं लाभार्थियों के बीच मैन्युअली वितरण किया जाता है.
जिला आपूर्ति पदाधिकारी, दरभंगा ने बीडीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सदर प्रखंड दरभंगा को क्षतिग्रस्त e- POS मशीन संख्या 11190565983 की जाँच कर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कर प्रतिवेदन भेजने को कहा है.
साथ ही जिला के अन्य सभी पणन पदाधिकारियों को भी जिला में आवंटित सभी e- POS मशीन की जाँच कर समुचित कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया है.