दरभंगा : जन वितरण प्रणाली के तहत लाभार्थियों के बीच खाद्यान्न एवं के – आयल आदि की बिक्री करने में पूरी पारदर्शिता बरतने के उद्देश्य से जिला के पीडीएस दुकानदारों को e- POS मशीन उपलब्ध कराया गया है.
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
लेकिन ऐसी शिकायतें प्राप्त हो रहीं है कि कतिपय डीलरों द्वारा e- POS मशीन में छेड़ छाड़ कर पहले इसे क्षतिग्रस्त कर दिया जाता है एवं लाभार्थियों के बीच मैन्युअली वितरण किया जाता है.
जिला आपूर्ति पदाधिकारी, दरभंगा ने बीडीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सदर प्रखंड दरभंगा को क्षतिग्रस्त e- POS मशीन संख्या 11190565983 की जाँच कर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कर प्रतिवेदन भेजने को कहा है.
साथ ही जिला के अन्य सभी पणन पदाधिकारियों को भी जिला में आवंटित सभी e- POS मशीन की जाँच कर समुचित कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया है.