पटना (संजय कुमार मुनचुन) : ज्ञान भवन में फायरफ्लाई एग्जीबिशन के आखिरी दिन पशुपालन विभाग के प्रधान सचिव डॉक्टर एन विजय लक्ष्मी अपने पति वित्त विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्था पहुंची ।उन्होंने अपने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पटना में फायर फ्लाई की बेहतरीन सफलता मुझे यहां आने पर मजबूर किया।
दुबई से दिल्ली तक के डिजाइनरों के कपड़े पटना वासियों को खूब पसंद आ रहे हैं सभी वर्गों के पसंद के अनुसार रेंज उपलब्ध है। पटना के बदलते मिजाज ने लोगों की जीवनशैली स्टाइल को भी खूब प्रभावित किया है ऐसे में इस तरह के आयोजन से लोगों के देश और दुनिया के डिजाइनर को देखने और समझने का मौका मिलता है। आज आखिरी दिन रविवार की छुट्टी होने के कारण लोग अपने परिवार के साथ जमकर खरीदारी करने पहुंचे बच्चों की धमाचौकड़ी और हरी लाल के फूड कोर्ट में लजीज व्यंजन की खुशबू लोगों का आकर्षित कर रहे थे।
- पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश
- Meet one of Bihar’s youngest entrepreneur RAJESHWAR RANA
- लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
- मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
- कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
फैशन और जीवनशैली से जुड़े इस प्रदर्शनी में मुख्य आकर्षण मैं अंजु मोदी, स्वाति विजयवर्गीय श्रुति संचेती, सौगत पाल, अनारा ,कड़िया कांसेप्ट ,अमित निधि ,मेघा संगर के भी ड्रेसेस की डिमांड रही, आयोजक प्रीति अग्रवाल ने बताया की हमारा प्रयास है कि हम पटना के सभी आयवर्गों का ख्याल रखते हुए डिजाइनरों को बुलाते हैं ।
हमारा पंचलाइन “फ्लटर इन स्टाइल ” इसी बात का संकेत है। एग्जीबिशन में रिफ्रेश होने के लिए फूड कोर्ट के अलावा बच्चों के लिए फन जोन भी लोगों को खूब आकर्षित किया।एग्जिबिशन की सफलता में देश के प्रमुख 40 डिजाइनरों का अहम रोल रहा