Breaking News

सरकारों का लॉकडाउन में भी दलितों के प्रति नहीं बदला रवैया : मायावती

राज प्रताप सिंह (लखनऊ ब्यूरो) :: बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र व प्रदेश की सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा है कि लॉकडाउन में भी दलितों, पिछड़ों, उपेक्षितयों व आदिवासियों के प्रति इनका रवैया नहीं बदला। हीन व जातिवादी मानसिकता के चलते ही इन जातियों के 90 फीसदी लोगों को पलायन होना पड़ा। इतना ही नहीं साधन न मिलने की वजह से इन लोगों को पैदल ही जाना पड़ा। उन्होंने सुरक्षा के लिए लॉकडाउन बढ़ाए जाने का स्वागत किया है।
मायावती मंगलवार को नई दिल्ली में डा. भीमराव अंबेडकर जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने लॉकडाउन में घरों में अंबेडकर जयंती मनाने पर आभार जताते हुए कहा कि लॉकडाउन में दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों अन्य उपेक्षित व गरीब काफी दुर्दशा देखने को मिली है। यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व राजस्थान से रोटी-रोजी कमाने गए इन वर्गों को अपने मालिकों व राज्य सरकारों की उपेक्षा से पलायन कर अपने इन मूल राज्यों में वापस आना पड़ा। इनमें करीब 90 प्रतिशत दलित, आदिवासी व पिछड़े और 10 प्रतिशत अन्य समाज के गरीब थे। सरकारों की हीन व जातिवादी मानसिकता के चलते इनको रोका नहीं गया और काफी लोगों को पैदल ही निकलना पड़ा।
उन्होंने कहा कि इन लोगों से कहा अगर जातिवादी व पूंजीवादी पार्टियों के बहकाए में नहीं आए होते तो यह दयनीय दुर्दशा देखने के लिए नहीं मिलती। इसीलिए केंद्र व राज्यों की राजनीतिक सत्ता की मास्टर चाबी अपने हाथों में ही लेनी होगी और बसपा की सरकार बनानी होगी। आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हए कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रलोभन देकर इनके वोट तो ले लिए, लेकिन संकट की घड़ी में आनन्द बिहार बस अड्डे पर भिजवाकर इन्हें घर वापसी के लिए मजबूर कर दिया।
उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन बढ़ाए जाने का स्वागत किया है। साथ ही कहा कि केंद्र सरकार को खासकर देश के गरीबों, कमजोर तबकों, मजदूरों, किसानों व अन्य मेहनतकश लोगों के हितों की पूरी मदद का जरूर ध्यान रखना चाहिए। अपने घरों के लिए निकल चुके लोगों की सरकारों को मदद करना चाहिए और भूखों की मदद करनी चाहिए, वरना कोरोना से कम भूखे रहकर ज्यादा मर जाएंगे। बसपा के लोगों से भी अनुरोध किया है कि कोरोना महामारी के चलते सुनिश्चित करेंगे कि उनका कोई भी पड़ोसी भूखा नहीं रहना चाहिए।

Check Also

विभाग नहीं दे रहा ध्यान इसलिए नियम तोड़कर बना रहे स्पीड ब्रेकर

चकरनगर/इटावा। चकरनगर लखना रोड पर दिवाली पुल के पार यानी चौकी लड़ी लड़ी के अंतर्गत …

Lekhpals protested by tying black bands and submitted a memorandum

चकरनगर तहसील में लेखपालों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शित कर ज्ञापन सोंपा

चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की उप शाखा तहसील चकरनगर संघ के लेखपालों ने नरेंद्र …

विश्वनाथ प्रताप सिंह चौहान

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के विश्वनाथ प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष बनाए गए

चकरनगर/इटावा। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) जी की …

Trending Videos