डेस्क : दरभंगा में प्रभारी सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार सिंह द्वारा दो वर्षीय मो. जुनैद को विटामिन ए की खुराक पिलाकर छमाही कार्यक्रम की शुरूआत की गई।

इस मौके पर उपस्थित डीआईओ डा. ए के मिश्रा ने बताया के यह कार्यक्रम पूरे बिहार में 17 जुलाई से निर्धारित थी, परंतु कुछ जिलों में बाढ़ के कारण कार्यक्रम की शुरूआत नहीं हो पाई थी।
- डॉ भीमराव अम्बेडकर संस्थान द्वारा होली मिलन समारोह सह सम्मान समारोह आयोजित
- इंटरनेशनल महिला दिवस पर भव्य समारोह आयोजित
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
आज से दरभंगा में विटामिन ए की छमाही कार्यक्रम के शुरूआत की गई। इस कार्यक्रम के लिए पूरे जिला में 585820 बच्चों को खूराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्यक्रम के सफल संपादन हेतु सभी आंगनवाड़ी सेविका, आशा एवं एएनएम को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

आज सभी आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। आज टीकाकरण सत्र स्थलों पर एवं बाकी 3 दिनों तक आशा घर-घर जाकर 9 माह से 1 साल तक के बच्चों को आधा चम्मच तथा 1 साल से 5 साल तक के बच्चों को एक चम्मच विटामिन ए की खुराक पिलाएगी।

विटामिन ए बच्चों को रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि करता है, डायरिया के रोकथाम में मदद करता है, रतौंधी के रोकथाम में मदद करता है एवं अन्य बीमारियों को रोकने में मदद करता है।

इस कार्यक्रम में यूपीएचसी प्रभारी डा. मनोज कुमार, एसएमसी यूनिसेफ शशि कान्त सिंह, ओंकार सिंह, भीसीसीएम पंकज कुमार, अरविंद कुमार, कमल दास, जीएनएम स्वर्ण लता, सोनिया, मोहम्मद रियाज अहमद एवं अन्य लक्षित बच्चों के माताएं उपस्थित थे।