Breaking News

दरभंगा में 585820 बच्चों को ‘विटामिन ए’ की खुराक पिलाने के छमाही कार्यक्रम की हुई शुरुआत

डेस्क : दरभंगा में प्रभारी सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार सिंह द्वारा दो वर्षीय मो. जुनैद को विटामिन ए की खुराक पिलाकर छमाही कार्यक्रम की शुरूआत की गई।

इस मौके पर उपस्थित डीआईओ डा. ए के मिश्रा ने बताया के यह कार्यक्रम पूरे बिहार में 17 जुलाई से निर्धारित थी, परंतु कुछ जिलों में बाढ़ के कारण कार्यक्रम की शुरूआत नहीं हो पाई थी।

आज से दरभंगा में विटामिन ए की छमाही कार्यक्रम के शुरूआत की गई। इस कार्यक्रम के लिए पूरे जिला में 585820 बच्चों को खूराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्यक्रम के सफल संपादन हेतु सभी आंगनवाड़ी सेविका, आशा एवं एएनएम को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

आज सभी आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। आज टीकाकरण सत्र स्थलों पर एवं बाकी 3 दिनों तक आशा घर-घर जाकर 9 माह से 1 साल तक के बच्चों को आधा चम्मच तथा 1 साल से 5 साल तक के बच्चों को एक चम्मच विटामिन ए की खुराक पिलाएगी।

विटामिन ए बच्चों को रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि करता है, डायरिया के रोकथाम में मदद करता है, रतौंधी के रोकथाम में मदद करता है एवं अन्य बीमारियों को रोकने में मदद करता है।

इस कार्यक्रम में यूपीएचसी प्रभारी डा. मनोज कुमार, एसएमसी यूनिसेफ शशि कान्त सिंह, ओंकार सिंह, भीसीसीएम पंकज कुमार, अरविंद कुमार, कमल दास, जीएनएम स्वर्ण लता, सोनिया, मोहम्मद रियाज अहमद एवं अन्य लक्षित बच्चों के माताएं उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा में दर्दनाक हादसा, ट्रायल के दौरान ट्रेन के इंजन से कटकर 3 महिलाओं की मौत

  डेस्क। दरभंगा जिले में इलेक्ट्रिक लाइन पर ट्रायल के दौरान ट्रेन के इंजन से …

डीएम राजीव रौशन ने की RTPS के कार्यों की समीक्षा, लंबित आवेदनों को ससमय निष्पादन करने का दिए निर्देश

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर सभागार में …

दरभंगा में तबादला एक्सप्रेस, SSP जगुनाथ रेड्डी ने कई पुलिसकर्मियों को किया इधर से उधर

दरभंगा। वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने 19 पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर …