Breaking News

हजरतगंज चौराहा अब अटल चौक के नाम से जाना जाएगा

लखनऊ ब्यूरो (राज प्रताप सिंह) : पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी की प्रथम पुण्यतिथि पर नगर निगम शहर का ऐतिहासिक हजरतगंज चौराहा अटल विहारी वाजपेयी के नाम कर दिया है।
महापौर संयुक्ता भाटिया ने औपचारिक उद्घाटन कर दिया। अब इस चौराहे को अटल चौक के नाम से जाना जाएगा। इसके साथ इस्माईलगंज स्थित नगर निगम डिग्री कालेज को अटलजी को  समर्पित कर दिया। साथ ही रहीमाबाद में अटल उपवन विकसित करने के लिए एचसीएल कम्पनी से करार भी हो गया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधामनमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्य तिथि पर लोकभवन में श्रद्धांजलि दी। सीएम योगी ने कहा कि लोकभावन में 25 दिसंबर को अटल जी की 25 फ़ीट की प्रतिमा का लोकार्पण किया जाएगा। अटल जी के नाम पर इंटरनेशनल स्टेडियम का नाम, मेडिकल विश्वविद्यालय का निर्माण होगा। योगी ने कहा कि 18 आवासीय विद्यालय हम अटल जी के नाम पर बनाने जा रहे हैं। 

अटल जी का कहना था कि सिद्धान्त विहीन राजनीति मौत के समान है। अगर मूल्यों की राजनीति नहीं होगी तो समाज को उसका नुकसान उठाना पड़ेगा। अटल जी ने 6 दशकों तक ईमानदारी के साथ आदर्शों की राजनीति की। जम्मू कश्मीर के बारे में अटल जी ने अपनी कविताओं के ज़रिए भाव प्रकट किए। आज जम्मू कश्मीर में जो हुआ वो अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि है। अटल बिहारी बाजपेयी की पहली पुण्य तिथि से पहले जम्मू कश्मीर पर फैसला करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

योगी ने कहा कि अटल जी का कहना था कि सिद्धान्त विहीन राजनीति मौत के समान है। अगर मूल्यों की राजनीति नहीं होगी तो समाज को उसका नुकसान उठाना पड़ेगा। आज़ादी के लम्बे समय तक देश मे लंबे समय तक राजनीतिक शून्यता थी , लेकिन अटल जी ने उस राजनीतिक शून्यता को खत्म किया औऱ स्थिरता लाए। सत्य कभी पराजित नहीं हो सकता, ऐसी छाप अटल जी ने छोड़ी है। 

वहीं डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि अटल जी सशरीर हमारे बीच न सही लेकिन विचारों से हमारे साथ हैं। इतने बड़े पद पर आने के बाद भी अटल जी को अहंकार छू नहीं पाया। अटल जी ने कहा था कि कांग्रेस के लोग आज हमारे ऊपर हंस रहे हों, लेकिन एक दिन भाजपा की 300 से ज्यादा सीटें होंगी आज वही हुआ।

(फेसबुक पर  Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं।  TWITER  पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए  YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …